कवर्धा

किट का टोटा, रोजाना 3000 एंटीजन किट की जरूरत, नहीं मिली तो दूसरे जिले से उधार लेकर करना पड़ रहा जांच

जिले के कई केंद्रों में कोरोना एंटीजन जांच नहीं हो पाई। हालात ये बन गए हैं कबीरधाम जिला प्रशासन को बेमेतरा जिले से किट उधार में मांगनी पड़ रही है। (Coronavirus in kawardha)

कवर्धाApr 15, 2021 / 12:07 pm

Dakshi Sahu

किट का टोटा, रोजाना 3000 एंटीजन किट की जरूरत, नहीं मिली तो दूसरे जिले से उधार लेकर करना पड़ रहा जांच

कवर्धा. जिले में कोरोना जांच का दायरा बढ़ते ही एंटीजन किट की खपत बढ़ गई। बुधवार को जिले में केवल आपात कालीन के लिए किट ही बचे। इसके चलते ही जिले के कई केंद्रों में कोरोना एंटीजन जांच नहीं हो पाई। हालात ये बन गए हैं कबीरधाम जिला प्रशासन को बेमेतरा जिले से किट उधार में मांगनी पड़ रही है। रोजाना जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र, अस्थाई कैम्प और मोबाइल टीम के जरिए लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है। इसके लिए रोजाना औसत रूप से 3000 रैपिड एंटीजन कीट की आवश्यकता पड़ रही है। फिलहाल जिला स्वास्थ्य विभाग के पास एंटीजन किट का टोटा है। जिससे corona test प्रभावित हो रहा है। इसके चलते अधिकतर केंद्रों में बिना लक्षण वालों की जांच नहीं की जा रही हैं।
Read more: छत्तीसगढ़ का पहला जिला जहां बिना corona टेस्ट कराए एंट्री पर लगा बैन, पकड़े गए तो देना पड़ेगा मोटा जुर्माना

कई केंद्रों में केवल लक्षण वालों लोगों का आरटी पीसीआर किट के जरिए ही जांच किया जा रहा है। वहीं कवर्धा शहर में आरटी पीसीआर के अलावा ट्रू-नॉट से भी जांच किया जा रहा है। रैपिड एंटीजन किट की कमी मंगलवार से बनी हुई है, ऐसे में बेमेतरा से उधार लेकर जांच किया गया। अब केवल आपातकालीन के लिए एंटीजन किट बचे हैं। रैपिड एंटीजन किट से जांच कराने पर इसकी रिपोर्ट 10 मिनट में मिल जाती है जिसकेे कारण इसकी डिमांड अधिक है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य संचालनालय से पिछले कई दिनों से किट की मांग की जा रही है लेकिन अब तक सप्लाई नहीं हुई।
सैम्पलिंग एंटीजन से सबसे अधिक जांच
रैपिड एंटीजन किट से सबसे अधिक जांच की जाती है। जिले में अब तक रैपिड एंटीजन किट से 1 लाख 73 हजार 275 सैम्पलिंग लिए जा चुके हैं। इससे ही 6743 लोगों में कोरोना की पहचान हुई। वहीं आरटी पीसीआर से 53 हजार 346 सैम्पलिंग में 2179 पॉजिटिव और ट्रूनॉट किट के जरिए 14 हजार 205 सैम्पल लेकर जांच करने पर 801 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।
एंटीजन किट की खपत
कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा बिना जांच रिपोर्ट कबीरधाम जिले और नगरीय निकायों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया। अब जो नगरीय निकायों में प्रवेश करना चाहते हैं जिन्हें आवश्यक है वह जांच करवाने लगे। इसके कारण ही जांच केंद्रों में एकाएक भीड़ शुरू हो गई और एंटीजन किट की खपत बढ़ गई। दूसरी ओर बॉर्डर को सील कर दिया। बाहर से आने वाले यात्री बसों और निजी वाहनों से जिले में आ रहे हैं लक्षण दिखाई देने पर अस्थाई कैम्प लगाकर जांच किया जा रहा है। वहां भी एंटीजन से ही अधिक जांच हो रही है। इस तरह से एंटीजन किट की खपत अधिक हो रही है।
आश्वासन मिला
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. केशव धु्रव ने बताया कि एंटीजन किट से ही अधिक जांच हो रही है। रोजाना करीब 3000 जांच किया जा रहा है। इसमें 80 से 90 फीसदी जांच एंटीजन किट से ही होता है। बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग से 200 किट मांगा गया था। अभी केवल आपातकालीन जांच के लिए ही एंटीजन को रखा गया है। उच्च कार्यालय से आश्वासन मिला कि जल्द ही किट उपलब्ध जाएगा।

Home / Kawardha / किट का टोटा, रोजाना 3000 एंटीजन किट की जरूरत, नहीं मिली तो दूसरे जिले से उधार लेकर करना पड़ रहा जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.