scriptलॉकडाउन में मुनाफाखोरी रोकने जिला प्रशासन ने तय किया सब्जियों का रेट, आलू मिलेगा बीस रुपए किलो | Lockdown: district administration fixed rate of vegetables | Patrika News

लॉकडाउन में मुनाफाखोरी रोकने जिला प्रशासन ने तय किया सब्जियों का रेट, आलू मिलेगा बीस रुपए किलो

locationकवर्धाPublished: Apr 03, 2020 03:34:20 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

प्रदेश में लॉकडाउन के चलते सब्जियों की आवक कम हो चुकी है। वहीं इस कमी के चलते मुनाफाखोरी न बढ़े इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हरी सब्जी, फल व मशाला के दाम निर्धारित कर दिए गए हैं। (corona lockdown in chhattisgarh)

लॉकडाउन में मुनाफाखोरी रोकने जिला प्रशासन ने तय किया सब्जियों का रेट, आलू मिलेगा बीस रुपए किलो

लॉकडाउन में मुनाफाखोरी रोकने जिला प्रशासन ने तय किया सब्जियों का रेट, आलू मिलेगा बीस रुपए किलो

कवर्धा. प्रदेश में लॉकडाउन के चलते सब्जियों की आवक कम हो चुकी है। वहीं इस कमी के चलते मुनाफाखोरी न बढ़े इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हरी सब्जी, फल व मशाला के दाम निर्धारित कर दिए गए हैं। उद्यानिकीय विभाग ने कबीरधाम जिले में लॉकडाउन के दौरान आम नागरिकों के लिए हरी सब्जियों की सुगमता से आपूर्ति बनी रहे। इस दृष्टि से बाजार से उपलब्ध सभी हरी सब्जियों का मूल्य निर्धारित किया है। हरी सब्जियों के निर्धारित सभी दरें बाजार भाव के आधार पर है।
Read more: लॉकडाउन के बीच शराब दुकानें खुलने की अफवाहों पर लगा लगाम, इस तारीख तक रहेगी बंद

मिलेगा आलू बीस रुपए किलो
फूल गोभी 50, बैगन 15, करेला 50, पत्तागोभी 15, लौकी 20, कद्दू 20, कुंदरू 30, शिमला मिर्च 40, बरबटी 40, भिंडी 30, सेम/बीन्स 30, हरी मिर्च 30, पत्तेदार सब्जी 30, कटहल 50, ग्वार फल्ली 40, मूली 25, गाजर 40, गांठगोभी 25, खीरा-ककड़ी 20, अरबी 30, मुनगा 60, आलू 20, गिलकी 40, खरबूज 40, तरोई 30, जिमीकंद 40, केला कच्चा 20 रुपए प्रति किलो निर्धारित किया गया है। मशाला के रूप में टमाटर 15, धनिया पत्ती 80, लहसुन 100, प्याज 25, अदरक 100 और फलों में केला पका 30 दर्जन, पपीता 30, चुकंदर 25, शकरकन्द 45, नींबू 10 रुपए में बड़ा साईज 3 नग और छोटा साईज 5 नग निर्धारित की गई गई है।
Read more: कोरोना संकट में मुनाफाखोरी, सरकारी राशन दुकान संचालक और सेल्समैन पर FIR….

कहीं कम तो कहीं ज्यादा दाम
उद्यानिकी विभाग द्वारा कुछ सब्जियों के दाम कम कर दिए गए हैं जबकि कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई। सामान्य रूप से फूल गोभी की कीमत 50 रुपए प्रति किलो की दर निर्धारित किया गया है, जबकि बाजार में इसकी कीमत 30 से 40 रुपए है। वहीं आलू 25 से 30 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है, लेकिन यहां प 20 रुपए निर्धारित किया गया। इसी तरह से टमाटर की कीमत कम हो चुकी है लेकिन यहां पर 15 रुपए प्रतिकिलो किया गया है जबकि बाजार में 10 रुपए में डेढ़ किलो तक मिल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो