scriptघोर नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की सुरक्षा करेगी आठ पैरामिलिट्री फोर्स कंपनी | Lok Sabha CG 2019: Eight paramilitary force companies protect | Patrika News

घोर नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की सुरक्षा करेगी आठ पैरामिलिट्री फोर्स कंपनी

locationकवर्धाPublished: Apr 15, 2019 01:14:07 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

नक्सली अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा पैरा मिलिट्री फोर्स के जिम्मे रहेगी

सिक्योरिटी (फाइल फोटो)

सिक्योरिटी (फाइल फोटो)

कवर्धा . लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। नक्सली अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा पैरा मिलिट्री फोर्स के जिम्मे रहेगी, जबकि शहरी व सामान्य मतदान केंद्रों में जिला पुलिस बल तैनात होंगे।

विधानसभा चुनाव 2018 के समय कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा अंतर्गत 100 नक्सली प्रभावित मतलब संवेदनशील मतदान केंद्र थे, अब लोकसभा चुनाव के समय इनकी संख्या 102 हो चुकी है। इसमें 56 अतिसंवेदनशील हैं जबकि 46 संवेदनशील केंद्र। ऐसे में इन केंद्रों की सुरक्षा अतिआवश्यक है। इसके लिए ही यहां की जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व बल को दी जाती है। लेकिन इस बार केंद्र से जवानों की 8 कंपनी ही मिली है, जबकि जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिहाज से 40 कंपनी की मांग रखी गई थी। ऐसे में अब इन्हीं 8 पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान ही दोनों विधानसभा क्षेत्र के 102 नक्सली प्रभावित केंद्रों की सुरक्षा करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो