scriptस्कूल के सामने नेशनल हाइवे पर आपस में टकराई दो बाइक, युवक की मौत छात्र गंभीर रूप से घायल | Major road accident in National highway one death in Chhattisgarh | Patrika News

स्कूल के सामने नेशनल हाइवे पर आपस में टकराई दो बाइक, युवक की मौत छात्र गंभीर रूप से घायल

locationकवर्धाPublished: Sep 06, 2019 11:07:11 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

नेशनल हाइवे फिर एक बार लहूलुहान हो गया। दो बाइक के टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक बालक बुरी तरह घायल है।

स्कूल के सामने नेशनल हाइवे पर आपस में टकराई दो बाइक, युवक की मौत छात्र गंभीर रूप से घायल

स्कूल के सामने नेशनल हाइवे पर आपस में टकराई दो बाइक, युवक की मौत छात्र गंभीर रूप से घायल

कवर्धा. बोड़ला नगर पंचायत में नेशनल हाइवे फिर एक बार लहूलुहान हो गया। दो बाइक के टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक बालक बुरी तरह घायल है।

उपचुनाव में बढ़ी सियासी सरगर्मी: दंतेवाड़ा में तीसरे मोर्चे का दखल बढ़ा रहा कांग्रेस-भाजपा की परेशानी

बोड़ला थाना अंतर्गत नगर पंचायत बोड़ला नेशनल हाइवे किनारे स्थित हायर सेकण्डरी स्कूल के सामने ही दो मोटर साइकिल आपस में टकरा गए। मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार सुबह 10 बजे की है। बोड़ला का बालक हाफिज पिता अयुब खान अपने दोस्त के साथ बाइक सीजी 09 जे 8120 से स्कूल जा रहे थे। दूसरी ओर से थूहापानी बैरख निवासी परसादी पिता दुर्गा धुर्वे(29) अकेला ही बोड़ला की ओर आ रहा था।

राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में भी बदलेगा ‘आयुष्मान भारत’ का नाम, साथ ही पैकेज से हटेंगी ये बीमारियां

स्कूल के सामने ही इससे पहले कि बालक कुछ समझ पाते परसादी धुर्वे बाइक सीधे आकर भिडंत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि बालक दूर जा गिरे, जबकि परवादी भी लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत डॉयल 112 पर सूचना देकर एंबुलेंस बुलाया। बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने परवादी को मृत घोषित किया। जबकि गंभीर रूप से घायल हाफिज को कवर्धा जिला अस्पताल रेफर किया गया, क्योंकि उसके कमर की हड्डी चुकी थी। जबकि बाइक में सवार दूसरे युवक को खरोच तक नहीं आयी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो