scriptयुवाओं के लिए खुशखबरी! रायपुर में 46 हजार 616 पदों के लिए मेगा रोजगार मेला, ऐसे कर सकेंगे आवेदन | Mega Rojagaar Mela in Raipur: cg latest job news naukri alert | Patrika News

युवाओं के लिए खुशखबरी! रायपुर में 46 हजार 616 पदों के लिए मेगा रोजगार मेला, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

locationकवर्धाPublished: Dec 03, 2022 02:56:01 pm

Submitted by:

CG Desk

Mega Rojagaar Mela in Raipur: इस मेगा कैम्प में बैंकिग एंड फायनेन्स सेक्टर में 255, आईटी सेक्टर में 2805, टूरिज्म एवं हॉस्पिटालिटी सेक्टर में 3050, लॉजिस्टिक सेक्टर में 1801, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 18628, रिटेल सेक्टर में 6480, सिक्यूरिटी सेक्टर में 642 और सिलाई सेक्टर में 12800 रिक्त पदों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किया जाएगा।

.

file photo

Mega Rojagaar Mela in Raipur: रोजगार की तलाश में भटक रहे पढ़े लिखे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। प्राईवेट सेक्टर में भारत की प्रतिष्ठित कंपनियों में छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में लगभग 46 हजार पदों पर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर में मेगा रोजगार (Mega Rojagaar Mela) प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन दिसंबर के द्वितीय या तृतीय सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है।

इसके लिए कबीरधाम जिले के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 6 दिसंबर तक जिला रोजगार कार्यालयए कबीरधाम में जमा कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मेगा कैम्प में बैंकिग एंड फायनेन्स सेक्टर में 255, आईटी सेक्टर में 2805, टूरिज्म एवं हॉस्पिटालिटी सेक्टर में 3050, लॉजिस्टिक सेक्टर में 1801, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 18628, रिटेल सेक्टर में 6480, सिक्यूरिटी सेक्टर में 642 और सिलाई सेक्टर में 12800 रिक्त पदों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किया जाएगा।

विभिन्न सेक्टर के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, आईटीआई, इंजीनियरिंग डिप्लोमा, पॉलीटेक्निक और स्नातक निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

सुरक्षा सैनिकों की भर्ती का कार्यक्रम 12 तक
शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एसआईएस इण्डिया लि. अनुपपुर व भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के परस्पर सहयोग से सुरक्षा सैनिकों की भर्ती का कार्यक्रम 12 दिसंबर तक आयोजित है। एसआईएस इण्डिया लि. के डिप्टी कमाण्डेट रामकिशन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी थानों में प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक अलग-अलग भर्ती तिथियों में चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती मेले के क्रम में 3 दिसंबर को थाना परिसर पण्डरिया, 5 दिसंबर को थाना परिसर अजाक, 6 दिसंबर को थाना परिसर पिपरिया, 7 दिसंबर को थाना परिसर रेंगाखर, 8 दिसंबर को थाना परिसर कुण्डा, 9 दिसंबर को थाना परिसर भोरमदेव, 10 दिसंबर को थाना परिसर कोतवाली कवर्धा, 12 दिसंबर को पुलिस लाईन परिसर कबीरधाम में आयोजित किया जाएगा।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो