scriptचार फीट की मेहरा ने नेशनल पैरा एथलेटिक्स में जीता छत्तीसगढ़ के लिए सोना, छोटी कद का लोग उड़ाते थे मजाक | Mehra of Kawardha won gold in National Para Athletics | Patrika News

चार फीट की मेहरा ने नेशनल पैरा एथलेटिक्स में जीता छत्तीसगढ़ के लिए सोना, छोटी कद का लोग उड़ाते थे मजाक

locationकवर्धाPublished: Apr 01, 2021 07:26:47 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

महज चार फुटिया कहकर जिसका लोग मजाक उड़ाते थे कवर्धा जिले की उसी छोटी बेटी मेहरा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के लिए गोल्ड मेडल जीता है।

चार फीट की मेहरा ने नेशनल पैरा एथलेटिक्स में जीता छत्तीसगढ़ के लिए सोना, छोटी कद का लोग उड़ाते थे मजाक

चार फीट की मेहरा ने नेशनल पैरा एथलेटिक्स में जीता छत्तीसगढ़ के लिए सोना, छोटी कद का लोग उड़ाते थे मजाक

कवर्धा. महज चार फुटिया कहकर जिसका लोग मजाक उड़ाते थे कवर्धा जिले की उसी छोटी बेटी मेहरा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के लिए गोल्ड मेडल जीता है। पैरालंपिककमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 19 वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 का आयोजन कर्नाटक के बेंगलुरू में किया गया।
चक्र फेंक में जीता सोना
भारत के 28 राज्य व 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के दिव्यांग खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इसमें कबीरधाम जिले के 6 दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हुए। छोटे कद की दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेहरा(24) ने चक्र फेंक प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता।
राष्ट्रमण्डल खेल में शामिल होंगे

दो पदक प्राप्त कर कबीरधाम जिले सहित छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित करने वाली छोटी मेहरा छत्तीसगढ़ राज्य की पहली छोटे कद की दिव्यांग खिलाड़ी है। जिसने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी एशियाई और राष्ट्रमण्डल खेल में शामिल होंगे।
इन्होंने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता में कबीरधाम के दिव्यांग खिलाड़ी अनिल कुमार ने भाला फेंक प्रतियोगिता में चौथा स्थान, दिव्यांग शिव किंकर नेताम ने 100 मीटर ट्राईसिकल रेस में चौथा स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इन खिलाडिय़ों ने भारत के बेस्ट ऑफ 6 में अपना नाम अंकित कराया है जो गर्व की बात है। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार द्वारा खेल के प्रति इनके उत्साह और लगन को देखते हुए हर संभव मदद की जा रही है।
युवाओं को दे रहे प्रशिक्षण
शहर के दिव्यांग बालक, बालिकाओं और युवाओं को प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी विभिन्न प्रतियोगिताओं और खेलों का प्रशिक्षण दे रहे है। इसमें लगातार जिले के खिलाडिय़ों द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर कबीरधाम जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में युवाओं का चयन सेना में भी हो चुका है।

ट्रेंडिंग वीडियो