scriptबैगाओं तक पहुंचा ट्रांसफार्मर, पर अब भी घर पर बिजली लाने कर रहे सरकारी अफसरों का इंतजार | No electricity for Baiga tribal in Kawardha Chhattisgarh | Patrika News

बैगाओं तक पहुंचा ट्रांसफार्मर, पर अब भी घर पर बिजली लाने कर रहे सरकारी अफसरों का इंतजार

locationकवर्धाPublished: Sep 20, 2018 03:28:10 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

जिम्मेदारों के अनदेखी के चलते अभी भी आदिवासियों को जूझना पड़ रहा है

CGNews

बैगाओं तक पहुंचा ट्रांसफार्मर, पर अब भी घर पर बिजली लाने कर रहे सरकारी अफसरों का इंतजार

कवर्धा. बैजलपुर. वनांचल क्षेत्र की विकास के लिए शासन तरह तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। ताकि बैगा आदिवासियों को विकास के मुख्य धारा से जोड़ सके, लेकिन जिम्मेदारों के अनदेखी के चलते अभी भी आदिवासियों को जूझना पड़ रहा है।

हम बात कर रहे हैं वनांचल ग्राम होलिन टोला की, जहां बैगा आदिवासियों के घरों को रौशन करने के लिए ट्रांसफार्मर सहित विद्युत पोल खड़ी तो कर दी है, लेकिन घरों तक विद्युत कनेक्शन नहीं पहुंचा पाई है। जबकि विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर लगाए कई दिन बीत गए हैं। इसके चलते बैगा परिवार के लोगों को अंधेरे में गुजर बसर करना पड़ रहा है।

ऐसा नहीं है कि विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी न हो। जानकारी होने के बाद भी घरों तक कनेक्शन पहुंचाने के लिए अब तक कोई पहल नहीं की जा रही है। बिना कनेक्शन के ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल किसी काम का नहीं है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही का खामियाजा बैगा परिवार के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णीय नींद में सोए हुए हैं। इधर बैगा परिवार के लोगों का सुख चौन हो रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो