कवर्धा

ओपन परीक्षा के लिए विभागीय तैयारी शुरू, परीक्षार्थियों की संख्या घटी

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित ओपन हाईस्कूल व हायर सेकण्डरी की मुख्य परीक्षा के लिए कुल 4694 परीक्षार्थियोंं ने फार्म भरा है।

कवर्धाJan 26, 2019 / 01:24 pm

Deepak Sahu

ओपन परीक्षा के लिए विभागीय तैयारी शुरू, परीक्षार्थियों की संख्या घटी

कवर्धा . छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित ओपन हाईस्कूल व हायर सेकण्डरी की मुख्य परीक्षा के लिए कुल 4694 परीक्षार्थियोंं ने फार्म भरा है। वहीं परीक्षा के लिए सात परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं।
साल दर साल अब ओपन स्कूल की परीक्षा दिलाने वाले परीक्षार्थियों की संख्या घटती जा रही है। इस वर्ष ही करीब एक हजार विद्यार्थी कम हो गए। वहीं अब पढ़ाई छोड़ चुके लोगों की जगह अधिकतर परीक्षार्थी पूर्व विद्यार्थी होते हैं जो दो से अधिक विषय में फेल हो जाते हैं। इसके चलते ही अब अवसर वाले परीक्षार्थियों की घट कर नए परीक्षार्थियोंं की संख्या बढ़ चुकी है।
जिला शिक्षा अधिाकरी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी में कुल 4694 परीक्षार्थियों ने ओपन परीक्षा दिलाने के लिए फार्म भरा है। इसमें हाईस्कूल से 2678 और हायर सेकेण्डरी से 2016 परीक्षार्थी हैं।

नए छात्र बढ़ रहे
ओपन परीक्षा दिलाने वालों में अब नए विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। इस बार हाईस्कूल में कुल 2201 विद्यार्थी है, जिसमें 318 क्रेडिट और 1883 सामान्य विद्यार्थी। वहीं हायर सेकेण्डरी में कुल १५७२ नए विद्यार्थी, जिसमें 141 क्रेडिट और 1431 सामान्य विद्यार्थी शामिल हैं।

परीक्षाएं 23 मार्च से
राज्य ओपन हाई स्कूल की परीक्षा २३ मार्च व हायर सेकण्डरी स्कूल की परीक्षा २५ मार्च से प्रारंभ हो रही है। इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है। ओपन हाई स्कूल की परीक्षा २३ मार्च से १५ अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार हायर सेकंडीय स्कुल की परीक्षा २५ मार्च से १६ अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। दोनों की समय सुबह ८ बजे से ११.३० बजे तक निधारित किया गया है।

Home / Kawardha / ओपन परीक्षा के लिए विभागीय तैयारी शुरू, परीक्षार्थियों की संख्या घटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.