scriptलखनऊ से बेमेतरा आ रही यात्री बस घाटी के मोड़ पर पलटी, एक व्यक्ति की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल | Passenger bus coming from Lucknow to Bemetara overturns in kawardha | Patrika News

लखनऊ से बेमेतरा आ रही यात्री बस घाटी के मोड़ पर पलटी, एक व्यक्ति की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

locationकवर्धाPublished: Feb 15, 2022 02:36:44 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

हनुमत खोल घाटी मोड़ पर एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

लखनऊ से बेमेतरा आ रही यात्री बस घाटी के मोड़ पर पलटी, एक व्यक्ति की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

लखनऊ से बेमेतरा आ रही यात्री बस घाटी के मोड़ पर पलटी, एक व्यक्ति की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

कवर्धा/नेऊर. जिले के वनांचल ग्राम हनुमत खोल घाटी मोड़ पर एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिसमें से छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें जिला अस्तपाल रेफर किया गया। बाकी घायलों का उपचार कुकदुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। घटना सोमवार की सुबह 8.30 बजे की है। लखनऊ से बेमेतरा वापस आ रही पक्षीराज बस एमपी 18 पी 0383 बजाग-कुकदुर मार्ग घोड़ाघाट अधचरा के पास अनियन्त्रित होकर पलट गई। इसमें ग्राम खपरी जिला बेमेतरा निवासी हरिचन्द निषाद वाहन के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में करीब 25 महिला-पुरुष घायल हुए। मौके पर कुकदूर पुलिस, संजीवनी 108 और डॉयल 112 से घायलों को कुकदुर अस्पताल पहुंचाया। सामान्य चोट लगी उनका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद से बस चालक फरार है। फिलहाल कुकदुर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
टूरिस्ट बस को बनाया सवारी बस
कवर्ध जिले से कई बस गुजरते हैं जिसका यात्री बस के लिए परमिट नहीं है। इसमें लखनऊ से बेमेतरा, हैदराबाद, पूना, कानपुर सहित अन्य राज्य जाने वाले कई अंतरराज्यीय बस शामिल हैं। यह बस टूरिस्ट बस हैं जिसके लिए इनके पास ऑल इंडिया परमिट है, यात्री बस के लिए नहीं। जब बुकिंग आएगी तभी यह चल सकते हैं, लेकिन यहां परिवहन विभाग और पुलिस की मदद से टाइमिंग के हिसाब से यात्री बस बना चुके हैं।
इन्हें किया रेफर
घटना में छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल कवर्धा रेफर किया गया। इसमें सुनीता पति हीरालाल(35) ग्राम अमोरा जिला बेमेतरा, त्रिवेनी पति देवचरन(35) ग्राम गनिया बेमेतरा, हंसराम पिता हीराराम(55) पिथौरा महासमुंद, केजाबाई पति हंसराम(50) पिथौरा महासमुंद, पूर्णिमा/बिरेन्द्र पिथौरा महासमुंद और गीता पिता रामराज(18) जिला मुंगेली भर्ती कर इलाज जारी है।
दूसरी ओर खाई थी
पुलिस ने बताया कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस यदि सड़क में न पलट कर दूसरे किनारे पलटती तो नीचे गहरी खाई थी। बस में 65 यात्री सवार थे, जो लखनऊ से बेमेतरा के लिए निकले थे, जिसमें कबीरधाम, महासमुंद और बेमेतरा जिले के यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह चालक को झपकी आने के कारण मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। पलटने के बाद 10 फीट तक बस घिसटते हुए आगे तक गई है। दूसरी दिशा में गार्डवाल भी नहीं था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो