scriptअगर आपको भी मिलता है सरकारी चावल तो करें जांच, कहीं उसमें Plastic तो नहीं | Plastics found in rice given by government | Patrika News

अगर आपको भी मिलता है सरकारी चावल तो करें जांच, कहीं उसमें Plastic तो नहीं

locationकवर्धाPublished: Apr 15, 2018 03:18:11 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

पिछले कुछ समय से चावल में प्लास्टिक मिले होने के कई मामले सामने आए है।

plastic in rice

बीरेन्द्रनगर. पिछले कुछ समय से चावल में प्लास्टिक मिले होने के कई मामले सामने आए है। बड़े शहरों के तर्ज पर कबीरधाम में भी प्लास्टिक चावल मिल रहा है। राशन दुकानों से कार्डधारी उपभोक्ताओं को चावल तो मिल रहा है। लेकिन चावल में प्लास्टिक मिस्क होने की शिकायत सामने आ रही है।

प्लास्टिक वाला चावल

एक कार्डधारक संतोष नेताम ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान से प्रति माह चांवल तो मिल रहा है, लेकिन चावल में प्लास्टिक की मात्रा मिले होने की आशंका है। चावल पकने के बाद भी चबाने में मुश्किल हो रही है। यही बात अन्य लोगों ने भी बताई है।

एक और ग्रामीण केशव रजक का कहना है कि हर माह सोसायटी से चावल लेते हैं। लेकिन इस बार के चावल अन्य माह मिलने वाले से कुछ अलग है। यहीं बात अन्य लोगों ने भी बताई है। इस संबंध में जांच जरुरी है। ताकि वास्तविकता पता चल सके।

बीरेन्द्रनगर के सेल्समेन शेखर साहू ने बताया कि हमारे यहां ऐसी कोई शिकायत अभी तक तो नहीं आया है। मुझे इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो