कवर्धा

65 सीटर में 147 सवारी भरकर जा रही थी बस, पुलिस ने की जांच तो…

बस व सवारी वाहन यातायात नियमों की अनदेखी कर यात्रियों को सीट से अधिक संख्या में बैठाकर चल रहे है

कवर्धाNov 05, 2018 / 01:40 pm

Deepak Sahu

65 सीटर में 147 सवारी भरकर जा रही थी बस, पुलिस ने की जांच तो…

कवर्धा . छत्तीसगढ़ में चुनावी रंग दिखाई देने लगा है, तभी यातायात पुलिस ने पहली बार यात्री बस को लेकर कार्रवाई की। जबकि बस व सवारी वाहन यातायात नियमों की अनदेखी कर यात्रियों को सीट से अधिक संख्या में बैठाकर चलते हैं बावजूद कभी कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन देर आए दुरुस्त आए, जांच कर कार्रवाई होनी ही चाहिए।

कवर्धा शहर में यातायात पुलिस द्वारा रविवार की दोपहर को रायपुर से जबलपुर, बिछिया, मंडला जा रही बस में अधिक सवारी होने पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली में लाकर खड़ा कर दिया। रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहे बस मंहिद्रा बस क्रमांक सीजी 17 एफ 0233 की बस 65 सीटर व बर्थ वाले सीटर की बस में 147 सवारी भरकर जबलपुर की ओर जा रहा था। इस पर यातायात पुलिस ने वाहन को रोककर जांच की। 147 सीट यात्रियों को भेड़ बकरियों की तरह बैठकर यातायात नियम की अनदेखी कर रहे थे। पुलिस ने वाहन को जब्त कर कार्रवाई की।

Home / Kawardha / 65 सीटर में 147 सवारी भरकर जा रही थी बस, पुलिस ने की जांच तो…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.