कवर्धा

ये अंतरराष्ट्रीय गिरोह बर्तन बेचने के नाम पर करता था घटिया काम, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

कबीरधाम, बेमेतरा, मुंगेली और बिलासपुर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का पर्दाफाश हो गया।

कवर्धाJun 26, 2019 / 04:32 pm

Dakshi Sahu

ये अंतरराष्ट्रीय गिरोह बर्तन बेचने के नाम पर करता था घटिया काम, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

कवर्धा. कबीरधाम, बेमेतरा, मुंगेली और बिलासपुर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का पर्दाफाश हो गया। कवर्धा और बेमेतरा जिला के संयुक्त पुलिस टीम ने इस चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। प्रेसवार्ता लेकर कबीरधाम एसपी डॉ. लालउमेंद सिंह और बेमेतरा एसपी प्रशांत ठाकुर ने मामले की पूरी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मुखबीर द्वारा जानकारी मिली थी कि करीब माह भर पूर्व क्षेत्र में पश्चिम बंगाल के निवासी बर्तन बेचने के लिए आए थे। इस दौरान वे किराए के मकान में ठहरे हुए थे। इसी आधार पर टीम ने हुलिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर बाहरी व्यक्ति जिला बेमेतरा में निवासरत होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा थाना कवर्धा से गठित टीम व जिला बेमेतरा की टीम को साथ में लेकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए निर्देषित किया गया।
 

सूचना पर टीम ने मारा छापा
06 व्यक्ति मौजूद मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम जियामंडल उर्फ कंफू पिता रसीद मंडल(27) वर्ष निवासी गायेसपुर थाना मंगलवाड़ी पश्चिम बंगाल, मो. सुमन पिता मोसलाम खान(18) निवासी छापुकुर पश्चिम बंगाल, मो. मकषुद अली उर्फ कालू पिता मो. अलमस अली (29)निवासी सोनाबली थाना बोतावरा जिला संबलपुर उड़ीसा, सोहेल पिता उजीर शेख उम्र (25) निवासी कुमरगंज थाना गंगारामपुर पश्चिम बंगाल, मो.अब्दुल रहीम शेख पिता साबिद अली शेख (26) निवासी शाउनुर थाना शाउनुर कर्नाटक, असराफुल शेख उम्र गोविंदो उर्फ छोटू पिता जाहिदुल शेख (18)निवासी बित्तीपारा पश्चिम बंगाल बताकर अलग-अलग प्रांतो से बर्तन का व्यापार करने की बात बताया गया।
पुलिस टीम के द्वारा उक्त सभी व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अलग-अलग स्थानों से चोरी करने की बात स्वीकार किया। उनके मकान की तलाशी लेने पर चोरी में प्रयुक्त हथियार, मोटर सायकल व सोने चांदी के जेवर, नगदी रकम 20 हजार रुपए जब्त किए गए। आरोपियों की गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों द्वारा पूछताछ के दौरान दीगर प्रांत पश्चिम बंगाल, ओडिसा व कनार्टक से आकर एकत्र होकर जर्मन बर्तन के व्यापार करने के नाम से क्षेत्र में रहकर जिला कबीरधाम में 3 जगह, जिला बेमेतरा में 05 स्थान, जिला मुंगेली मे 1 स्थान व जिला बिलासपुर 2 स्थानों में रहकर चोरी करने का अपराध स्वीकार किया गया है। घटना में अन्य 6 बंाग्लादेशी लोगों की भी संलिप्ता बताई गई है। जिनके साथ मिलकर विभिन्न जिलों में चोरी किया गया। घटना में सम्मिलित फरार 6 आरोपियों की पुलिस
तलाश में जुटी है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.