script

कवर्धा में 71 लाख लूट के आखिरी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गृहमंत्री देंगे पुलिसकर्मियों को इनाम

locationकवर्धाPublished: Jul 12, 2020 05:42:39 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

तीन दिन पूर्व हुए 71 लाख रुपए के लूट कांड मामले में जिला पुलिस की टीम ने अंतिम आरोपी पप्पू चंद्रवंशी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। (Robbery in kawardha )

कवर्धा में 71 लाख लूट के आखिरी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गृहमंत्री देंगे पुलिसकर्मियों को इनाम

कवर्धा में 71 लाख लूट के आखिरी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गृहमंत्री देंगे पुलिसकर्मियों को इनाम

कवर्धा. जिला पुलिस की टीम ने दो दिनों के भीतर ही 71 लाख के लूट कांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं लूट की सारी रकम बरामद भी कर ली गई। यह जिला पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। तीन दिन पूर्व हुए 71 लाख रुपए के लूट कांड मामले में जिला पुलिस की टीम ने अंतिम आरोपी पप्पू चंद्रवंशी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
जीजा को पुलिस ने किया था लॉज से गिरफ्तार
पप्पू चंद्रवंशी मुख्य आरोपी में से एक है क्योंकि इसने ही मुंशी के आंख में मिर्ची डाली थी। जबकि इसके जीजा नारायण चंद्रवंशी ने मुंशी पारस यादव से रुपए से भरे बोरी को छीना था। नारायण चंद्रवंशी को भिलाई के एक लॉज से पकड़ा गया जबकि पप्पू चंद्रवंशी को रैतापारा में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इस लूट कांड मामले में सभी आठ आरोपी पकड़े जा चुके हैं। यह जिला पुलिस की बड़ी सफलता है क्योंकि लूट की पूरी रकम 71 लाख 50 हजार रुपए बरामद किया जा चुका है।
लूट प्रकरण में धरपकड़ और प्रभावी कार्रवाई में मुख्य रूप से प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक, दो निरीक्षक, साइबर सेल के सहायक उपनिरीक्षक और आरक्षक की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक केएल धु्रव ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और शत प्रतिशत रकम बरामदगी कार्रवाई के लिए सम्मिलित स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है, जिसके लिए गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सराहना करते हुए टीम का उत्साहवर्धन करते हुए ईनाम देने की घोषणा की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो