scriptपुलिस ने जब्त की 26 पेटी अवैध शराब, आरोपी भाग निकला | Police seized 26 bags of illegal liquor, accused escaped | Patrika News
कवर्धा

पुलिस ने जब्त की 26 पेटी अवैध शराब, आरोपी भाग निकला

बीती रात को एक स्कार्पियो से 26 पेटी शराब जब्त किया। वहीं आरोपी फरार है। शराब भी वाहन के टकरा जाने के कारण जब्त हुआ,

कवर्धाMar 09, 2019 / 12:21 pm

Yashwant Jhariya

car

पुलिस ने जब्त की 26 पेटी अवैध शराब, आरोपी भाग निकला

कवर्धा . कोतवाली थाना अंतर्गत बीती रात को एक स्कार्पियो से 26 पेटी शराब जब्त किया। वहीं आरोपी फरार है। शराब भी वाहन के टकरा जाने के कारण जब्त हुआ, जबकि वाहन चिल्फी और बोड़ला थाना पार कर चुका था।
आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार के पूर्व संदिग्ध वाहनों की चेंकिग हेतु सभी थाना क्षेत्रांतर्गत नाकाबंदी पांईट लगाए गए हैं। लेकिन पाइंट पर वाहनों की जांच नहीं की जाती। मुख्य रूप से रात में जांच नहीं होती। 07 मार्च की रात्रि में थाना कवर्धा स्टाफ द्वारा नाकाबंदी पाइंट लगाया गया था, क्योंकि मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कार्पियों वाहन तेज गति से आ रही है और उनमें बैठे हुए व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध लग रही है। उक्त सूचना की तस्दीकी के लिए ग्राम राम्हेपुरकला में थाना कवर्धा स्टाफ द्वारा नाकाबंदी पाइंट लगाया गया। रात्रि करीब 02:15 बजे पोड़ी की ओर से तेज गति से एक स्कार्पियों वाहन सीजी 07-4056 आ रही थी। जिसे रूकवाने का प्रयास किए जाने पर स्कार्पियो वाहन नाकाबंदी पाइंट के कुछ दूरी जाकर टकराया गया। वहीं उसमें सवार व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस पार्टी द्वारा उक्त वाहन चेकिंग की गई। वाहन में 26 कार्टून गोवा विस्की शराब सील बंद मिला। इसकी कीमत एक लाख चार हजार रुपए आका गया। स्कार्पियो वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित करने के लिए भारी मात्रा में शराब परिवहन करना पाए जाने से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना कवर्धा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं 26 कार्टून गोवा विस्की शराब व 01 नग स्कार्पियो जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। वहीं अज्ञात आरोपियों व वाहन के मालिक के संबंध में पतासाजी की जा रही है।

Home / Kawardha / पुलिस ने जब्त की 26 पेटी अवैध शराब, आरोपी भाग निकला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो