scriptलोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, ईवीएम से डिलीट कर रहे वोटिंग किए गए डाटा | Preparing for Lok Sabha elections Voted data deleting from EVM | Patrika News

लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, ईवीएम से डिलीट कर रहे वोटिंग किए गए डाटा

locationकवर्धाPublished: Feb 02, 2019 12:12:16 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

लोकसभा चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है।

loksabha news

लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, ईवीएम से डिलीट कर रहे वोटिंग किए गए डाटा

कवर्धा . लोकसभा चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। ईवीएम से विधानसभा चुनाव के डाटा डिलीट व पर्चियों का खात्मा किया जा रहा है।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरु कर दी गई है। प्रथम चरण में कबीरधाम के दोनों विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग हुए मशीनों को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। इसके लिए हैदराबाद से १५ इंजीनियर पहुंचे हैं। यह वोटिंग किए गए डाटा को सीयू, बीयू और वीवीपैट से डिलीट रहे हैं। वहीं इस दौरान मिले पर्ची को नष्ट किया जा रहा है। आयोग के निर्देश पर 1 से 15 फरवरी के बीच इस कार्य को करना है। मास्टर ट्रेनर इसमें इंजीनियरों की मदद कर रहे हैं। यहां पर कुल 970 सीयू, 1380 बीयू और 1135 वीवी पैट की जांच कर उसे नए सिरे तैयार किया जाएगा।

राजनीति दल के बीच
शुक्रवार को सुबह राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आदर्श कृषि उपज मंडी स्थित स्ट्रांग रूम से ईवीएम निकाले गए। मशीनों को जिला कार्यालय स्थिति निर्वाचन शाखा के भंडार गृह में रखा गया। यहां से सीयू(कंट्रोल यूनिट), बीयू(बैलेट यूनिट) और वीवीपैट से डाटा डिलीट करने का क्रम चला। वहीं राजनीतिक दलों के सामने ही जांच का कार्य भी किया जा रहा है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

नया सिम्बॉल जोड़ रहे
ईवीएम में नए सिरे अल्फा बीटा गामा सिम्बॉल जोड़ा रहा है। वहीं मशीन सही कार्य कर रहा है या नहीं, इसके लिए प्रति मशीन पर 6-6 बार कुल 96 वोट डालकर जांच की जा रही है। वहीं बटन को 5-5 बार दबाकर चेक किया जा रहा है। वहीं कुल मौजूद ईवीएम के दो प्रतिशत में 1200, दो प्रतिशत में 1000 और एक प्रतिशत मशीन में 500 वोट डालकर जांच की जाएगी। ताकि कोई उंगली न उठा सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो