scriptVideo: कवर्धा में पुलिसवाले और ग्रामीण आपस में भिड़े, हिंसक झड़प में दो TI सहित 9 पुलिसकर्मी घायल, भीड़ खदेडऩे किया लाठी चार्ज | Protestors attacked police in Kawardha, two Ti injured | Patrika News
कवर्धा

Video: कवर्धा में पुलिसवाले और ग्रामीण आपस में भिड़े, हिंसक झड़प में दो TI सहित 9 पुलिसकर्मी घायल, भीड़ खदेडऩे किया लाठी चार्ज

हिंसक झड़प में बोड़ला और झलमला टीआई के साथ नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों को भी गंभीर चोटें आई हैं।

कवर्धाDec 31, 2020 / 02:31 pm

Dakshi Sahu

Video: कवर्धा में पुलिसवाले और ग्रामीण आपस में भिड़े, हिंसक झड़प में दो TI सहित 9 पुलिसकर्मी घायल, भीड़ खदेडऩे किया लाठीचार्ज

Video: कवर्धा में पुलिसवाले और ग्रामीण आपस में भिड़े, हिंसक झड़प में दो TI सहित 9 पुलिसकर्मी घायल, भीड़ खदेडऩे किया लाठीचार्ज

कवर्धा. जिले के ग्राम रेंगाखार कला में ग्रामीण और पुलिसकर्मी आपस में भीड़ गए। एक दूसरे पर डंडे से वार करते हुए जमकर पथराव किया। बुधवार को हुई इस हिंसक झड़प में बोड़ला और झलमला टीआई के साथ नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों को भी गंभीर चोटें आई हैं। माहौल बिगड़ता देख देर रात जब बड़ी संख्या में पुलिसबल पहुंची तब जाकर मामला शांत हो पाया।
दरअसल ग्रामीण, पुलिस वालों के द्वारा घर में घुसकर एक बुजुर्ग की पिटाई और शिकायत करने पर मामला दर्ज नहीं करने से नाराज थे। इसी बात का विरोध करते हुए ग्रामीण एक जुट होकर पुलिसवालों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे थे। इसी बीच अचानक बात बिगड़ गई। आक्रोशित भीड़ और पुलिस जवान आपस में भिड़ गए। रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने पर भीड़ उग्र हो गई और देखते ही देखते पुलिस पर टूट पड़ी। पुलिस की डंडे से पिटाई कर पथराव करने लगे। इस पर पुलिस जवानों ने भी ग्रामीणों पर जमकर लाठियां भांजी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yenij
दूसरे थानों से बुलाना पड़ा बल
माहौल खराब होते देख कवर्धा जिले के अन्य थाना से पुलिस बल बुलाया और मामला शांत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और ग्रामीणों को चोटें आई है। बोड़ला और झलमला थाना टीआई के साथ सात पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। वहीं दूसरी ओर एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को चोटें आई है। पुलिस अधिकारियों के समझाइश के बाद उक्त मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। मामले में बोड़ला एसडीओपी अजीत ओगरे ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही थी इसी बीच पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। इससे टीआई सहित नौ पुलिसकर्मी घायल हुए। मामले को लेकर जांच की जा रही है।
यह है पूरा मामला
ग्रामीणों ने बताया कि मामला एक सप्ताह पूर्व का है। ग्राम खमरिया-मोहनपुर रोड पर रेत से भरी दो गाड़ी मिली। उसे पकडऩे के लिए वन विभाग के जवान और पुलिसकर्मी आपस में ही उलझे रहे। रेंगाखार पुलिस वाहन मालिक की तलाश में ग्राम खम्हरिया पहुंची। रात 11 बजे एक बुजर्ग के घर घुसकर गाली गलौज कर मारपीट की दी। बुजुर्ग पीडि़त ने रेंगाखार कला थाना में जाकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बोड़ला द्वारा संज्ञान लेकर 30 दिसंबर को थाना का घेराव कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो