scriptअच्छी खबर: राशन कार्ड से विशेष जरूरतों को मिलेगा 20 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज | Ration card will get special needs treatment up to Rs 20 lakh free | Patrika News

अच्छी खबर: राशन कार्ड से विशेष जरूरतों को मिलेगा 20 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज

locationकवर्धाPublished: Feb 10, 2020 03:16:38 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

राशन कार्ड से मरीजों को बेहतर सुविधा के उद्देश्य से डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से नि:शुल्क उपचार करा सकते हैं।

अच्छी खबर: राशन कार्ड से विशेष जरूरतों को मिलेगा 20 लाख रुपए तक इलाज मुफ्त

अच्छी खबर: राशन कार्ड से विशेष जरूरतों को मिलेगा 20 लाख रुपए तक इलाज मुफ्त

कवर्धा . कबीरधाम जिले के पंजीकृत अस्पतालों में अब राशन कार्ड से मरीजों को बेहतर सुविधा के उद्देश्य से डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से नि:शुल्क उपचार करा सकते हैं।

शासन ने इलाज के लिए स्मार्ट कार्ड में आ रही दिक्कतों को दूर करते हुए लोगों को बड़ी सुविधा देते हुए सभी अंत्योदय और प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपए व शेष अन्य सभी राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष निर्धारित चिकित्सा पैकेजों के माध्यम से नि:शुल्क चिकित्सा प्रदाय किया जाएगा।

इसी तरह दूसरी तरफ देखा जाये तो राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, विशेष जरूरतों पर 20 लाख रुपए तक लाभ मिलेगा। योजनांतर्गत राज्य और राज्य के बाहर अन्य राज्यों के पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों में भर्ती, सर्जरी, प्रोसीजर, जांच एवं थैरपी से संबंधित समस्त खर्च शामिल रहेंगे। योजनांतर्गत हृदय, फेफड़े, यकृत, अग्नाशय, किडनी, न्यूरोसर्जरी, बच्चों की जन्मजात बीमारियां, नवजात, जलने संबंधी, कैंसर का इलाज, किमो थैरपी, रेडियो थैरपी शामिल प्रकरणों सहित अन्य जटिल प्रक्रियाएं शामिल की गई है।

कबीरधाम जिले के सरकारी अस्पताल और निजी अस्पतालों में अब मरीज व उनके परिजनों को भर्ती होने की स्थिति में राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड लेकर जाना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार मरीज के पास आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य कोई भी एक फ ोटो युक्त शासकीय पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, ड्राईविंग लायसेंस, पेन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र इत्यादि राशन कार्ड के साथ लेकर जाना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो