अक्टूबर से मुफ्त में मिलने वाला चावल नवंबर से मिलेगा, तीन माह और मिलेगा मुफ्त में चावल
कवर्धाPublished: Oct 13, 2022 06:19:11 pm
यानी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह तक हितग्राहियों को अन्न योजना के तहत मिलने वाला अतिरिक्त चावल नि:शुल्क ही मिलेगा। हालांकि सितंबर के बाद इसे आगे बढ़ाने के संबंध में आदेश विलंब से हुआ जिसके चलते अक्टूबर में वितरण नहीं हो पा रहा, जिससे हितग्राही संशय की स्थिति में है।


अक्टूबर से मुफ्त में मिलने वाला चावल नवंबर से मिलेगा, तीन माह और मिलेगा मुफ्त में चावल
kawardha news . प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्राथमिकता, अंत्योदय राशनकार्डधारकों को मिलने वाला अतिरिक्त मुफ्त चावल अक्टूबर की बजाए नवंबर माह के अतिरिक्त चावल के साथ जोडक़र दिया जाएगा। इससे दो लाख ४६ हजार ८७५ राशन कार्डधारियों को लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बीपीएल राशनकार्डधारकों को अतिरिक्त चावल दिया जा रहा है। इसे सितंबर 2022 तक लागू किया गया था जिसे अब दिसंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लेकिन इसका आदेश विलंब से जारी हुआ। तब तक अक्टूबर माह में बंटने वाले चावल का भंडारण पीडीएस दुकानों में किया जा चुका था और अब फिर से दोबारा भंडारण करने में काफ ी समय लगेगा। इसीलिए अक्टूबर में हितग्राहियों को अतिरिक्त चावल नहीं मिल पाएगा। इतना ही नहीं इस माह हितग्राहियों को एक रुपए किलो की दर से चावल का भुगतान भी करना पड़ेगा। नवंबर से फिर से चावल नि:शुल्क मिलने लगेगा।