scriptसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का होगा इंतजाम | Security arrangements will be made in sensitive polling stations. | Patrika News

संवेदनशील मतदान केन्द्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का होगा इंतजाम

locationकवर्धाPublished: Oct 26, 2018 02:18:28 pm

Submitted by:

Panch Chandravanshi

जिले के विधानसभा क्षेत्र 71 पण्डरिया में 18 व विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा में 82 कुल 100 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किए गए हैं। इसके अलावा राजनैतिक दृष्टि से भी संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए हैं।

The meeting

The meeting

कवर्धा. नक्सल व राजनैतिक रूप से संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए है। जिले के विधानसभा क्षेत्र 71 पण्डरिया में 18 व विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा में 82 कुल 100 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किए गए हैं। इसके अलावा राजनैतिक दृष्टि से भी संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए हैं।
इन मतदान केन्द्रों में निगरानी के लिए माईक्रो आब्जर्वर, फोटोग्राफी वेब कॉस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जवान तैनात किए जाएंगे। वहीं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। पिछले दिनों कलक्टर ने विधानसभा निर्वाचन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक बुलाई गई और निर्वाचन कार्य से संबंधित विभिन्न उपकरणों, कम्प्यूटर, स्कैनर, फोटोकापी मशीन, फैक्स मशीन, टीव्ही,एलईडी आदि की उपलब्धता का जायजा लिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेके धु्रव, एडिशनल एसपी महेश्वर नाग सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
दिया जा रहा प्रशिक्षण
निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियो को ईवीएम.व्हीव्हीपैट मशीन की कार्य प्रणाली से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मतदान दलों को प्रथम प्रशिक्षण में 22 अक्टूबर से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के तहत योजनाबद्ध रूप से मास्टर ट्रैनर्स द्वारा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माईक्रो आब्जर्वर, जोनस ऑफिसर, वीडियो ग्राफर, व्ययप्रेक्षक, सहायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा
मतदान दलों का गठन व प्रशिक्षण, प्राथमिक उपचार के तहत दवाईयों व स्टॉफ की व्यवस्था मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था संबंधी जानकारी लिए। वहीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित निर्वाचन कार्य के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों का अधिग्रहण, रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, फ्लाईग स्कॉट, स्ट्रॉग रूम, माईक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति, राजनैतिक पार्टियों, प्रत्याशियों द्वारा आमसभा, जुलूस आदि के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए गठित विभिन्न निगरानी समितियों द्वारा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही संबंधित नोडल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो