scriptलॉकडाउन में फेरीवाला बनकर 52 किलो गांजा की तस्करी, पुलिस से बचने बाइक में रायपुर से यूपी जा रहा था तस्कर | Smuggling 52 kg of cannabis as a hawker in lockdown kawardha | Patrika News

लॉकडाउन में फेरीवाला बनकर 52 किलो गांजा की तस्करी, पुलिस से बचने बाइक में रायपुर से यूपी जा रहा था तस्कर

locationकवर्धाPublished: Apr 28, 2021 12:26:41 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus lockdown in chhattisgarh) के बीच कवर्धा में फेरीवाला बनकर गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

लॉकडाउन में फेरीवाला बनकर 52 किलो गांजा की तस्करी, पुलिस से बचने बाइक में रायपुर से यूपी जा रहा था तस्कर

लॉकडाउन में फेरीवाला बनकर 52 किलो गांजा की तस्करी, पुलिस से बचने बाइक में रायपुर से यूपी जा रहा था तस्कर

कवर्धा. कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कवर्धा में फेरीवाला बनकर गांजा तस्करी (cannabis smuggler) करने वाले अंतरराज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से 52 किलो गांजा भी जब्त किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गांजा की अवैध तस्करी करते हुए फेरीवाला बनकर रायपुर से उत्तरप्रदेश ले जा रहा था। चिल्फी थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली थी एक व्यक्ति बाइक में बड़ा बैग लेकर घूम रहा है। उसकी गतिविधियां भी संदिग्ध है। वह फेरीवाला जैस दिख रहा है। (Kawardha police)
Read more: मामूली विवाद में स्कार्फ से गला घोंटकर पत्नी की हत्या, थोड़ी देर बाद पति भी फंदे पर झूला, अनाथ हो गए दो मासूम बच्चे ….

पुलिस की नाकेबंदी में पकड़ा गया आरोपी
सूचना मिलते ही चिल्फी थाना पुलिस अलर्ट हो गई। तत्काल नाकेबंदी करके गाडिय़ों की चेकिंग शुरू की। इसी बीच बताए हुलिया अनुसार मोटरसाइकिल यूपी 80 डीबी 6303 जिसमें अलग से लोहे का कैरियर बना था, उसे रुकवाकर पूछताछ किया गया। चालक आमीन खान पिता इस्माइल खान(24) निवासी औरंगाबाद जिला मथुरा उत्तरप्रदेश के मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई। एक बड़े बैग में 52 किलो 200 ग्राम गांजा मिला। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख 20 हजार रुपए है।
Read more: बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से मारकर छोटे भाई की हत्या की, थाने पहुंचकर कहा साहब मुझे गिरफ्तार कर लो…

लॉकडाउन में पुलिस से बचने बाइक से जा रहा था यूपी
पुलिस आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ किया। अंतरराज्यीय तस्कर ने बताया कि गांजा की अवैध तस्करी करते हुए फेरीवाला बनकर रायपुर से उत्तरप्रदेश ले जा रहा था। मादक पदार्थ को यूपी के कई शहरों खपाने की योजना थी। लॉकडाउन में चारपहिया वाहनों की चेकिंग से बचने बाइक के जरिए तस्करी की योजना बनाई थी। पुलिस ने गांजा व बाइक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में चिल्फी थाना स्टाफ व डायल 112 स्टाफ की भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो