script

कवर्धा हिंसा के बाद SP मोहित गर्ग पर गिरी तबादले की गाज, इधर विवादित वायरल ऑडियो बलौदाबाजार एसपी को पड़ा भारी

locationकवर्धाPublished: Dec 04, 2021 10:53:21 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

Chhattisgarh police: बलौदाबाजार एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला पर तबादले की गाज गिर गई है। उनका ट्रांसफर सेनानी 11 वाहिनी छसबल जांजगीर-चांपा कर दिया गया है।

कवर्धा हिंसा के बाद एसपी मोहित गर्ग पर गिरी तबादले की गाज, इधर विवादित वायरल ऑडियो बलौदाबाजार एसपी को पड़ा भारी

कवर्धा हिंसा के बाद एसपी मोहित गर्ग पर गिरी तबादले की गाज, इधर विवादित वायरल ऑडियो बलौदाबाजार एसपी को पड़ा भारी

कवर्धा. जिले में कांग्रेस शासन काल आने के बाद मौसम की तरह एसपी बदले जा रहे हैं। पौने दो साल के भीतर चार एसपी बदले जा चुके हैं। जिले के मौजूदा एसपी मोहित गर्ग का सबसे कम समय केवल पांच माह में तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह फिर डॉ.लाल उमेंद सिंह को कबीरधाम जिले की कमान सौंपी गई है। वह जिले में सबसे अधिक समय 28 महीने एसपी रहे हंै, जिनके तबादले के बाद चार एसपी बदले जा चुके हैं।
तबादलों की लगी झड़ी
डॉ.लाल उमेंद सिंह सर्वाधिक समय तक एसपी रहे हैं। उनकी पोस्टिंग जुलाई 2017 में हुई थी। मार्च 2020 तक जिले के एसपी रहे हैं। उनके बाद मानो एसपी के तबादलों की झड़ी लग गई। कोई एसपी एक साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है। डॉ. सिंह के बाद छह माह के लिए केएल धु्रव को कमान मिली थी। उसके बाद डॉ. शलभ कुमार सिन्हा नौ महिने एसपी रहे, उनका तबदला कर दिया गया। इनके बाद मोहित गर्ग ने जुलाई 2021 में जिले की कमान संभाली। लेकिन पांच माह के सबसे अल्प कार्यकाल के बीच उनका तबादला कर दिया गया है।
इसलिए अभी ट्रांसफर
कवर्धा में अभी दो बड़े आयोजन होने हैं, जिसे देखते हुए पहले ही एसपी का तबादला कर दिया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि सबसे ज्यादा समय तक जिले के एसपी रहने वाले डॉ. लाल उमेंद अपने पुराने रिकार्ड को तोड़ पाते हैं या दूसरे एसपी की तरह चंद महीनों में बदल दिए जाएंगे। ये तो समय ही बताएगा, लेकिन कवर्धा विवाद पर तत्काल एक्शन न लेना एसपी मोहित गर्ग पर भारी पड़ गया। उनकी पोस्टिंग बालोद 14वीं बटालियन में किया गया है। वहीं बालोद बटालियन से ही डॉ. सिंह को कवर्धा में तैनात किया गया है।
बेमेतरा और बलौदाबाजार एसपी भी बदले गए
बलौदाबाजार सिटी कोतवाली के पीछे बनाए गए मकानों के आवंटन को लेकर ऑडियो वायरल होने के बाद बलौदाबाजार एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला पर तबादले की गाज गिर गई है। उनका ट्रांसफर सेनानी 11 वाहिनी छसबल जांजगीर-चांपा कर दिया गया है। उन पर एक आरक्षक से दुव्र्यवहार का आरोप लगा है। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में पुलिस के एक उच्च अधिकारी और एक मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही गई है। वहीं बेमेतरा एसपी अरविंद कुजूर को सेनानी 3 वाहिनी छसबल अमलेश्वर ट्रंासफर किया गया है। उनकी जगह धर्मेंद्र सिंह छवई बेेमेतरा के नए एसपी होंगे। गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के आठ अधिकारियों को ट्रांसफर किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो