किसानों की मांग में कृषि सिंचाई पंपों के विद्युतीकरण के लिए जिन किसानों ने आवेदन किया है, उसे बरसात से पहले विद्युत कनेक्शन दिया जाए। शक्कर कारखाना में गन्ना बेचने वाले किसानों को उनके द्वारा 31 मार्च तक बेचे गए गन्ने की राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए। अतिवृष्टि व ओलावृष्टि के कारण जिले में बोई गई रवि फसल को व्यापक नुकसान हुआ है। सभी बीमाधारी किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की राशि शीघ्र ही दिया जाए।
..ताकि पानी मिले
संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजय साहू ने बताया कि सहसपुर लोहारा क्षेत्र के किसानों की प्रमुख मांग सुतियापाट जलाशय के नहर-नाली का विस्तार है जिससे कि लोहारा तहसील के गांवों तक पानी पहुंचे और किसान अपनी उपज ले सके। इसके अलावा किसानों की प्रमुख मांग में धान को छोड़कर अन्य फसल उत्पादन पर सरकार द्वारा घोषित राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को शीघ्र ही किसानों को दिया जाए।
किसानों की प्रमुख मांग में एक रसायनिक खाद के आपूर्ति में कमी को देखते हुए यूरिया, डीएपी और पोटाश की बिक्री को खुले बाजार में प्रतिबंधित किया जाए। इन तीनों प्रकार के खाद को सिर्फ सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से सभी किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर दिया जाए। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जिले कई बड़ी निजी दुकानों में खाद को अधिक दाम पर भी बेचा जाता है, मतलब किसानों को लूटा जाता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि पूरा नियंत्रण शासन के पास रहे।