scriptलॉकडाउन के बीच शराब दुकानें खुलने की अफवाहों पर लगा लगाम, इस तारीख तक रहेगी बंद | The liquor shop will remain closed in Chhattisgarh till April 7 | Patrika News

लॉकडाउन के बीच शराब दुकानें खुलने की अफवाहों पर लगा लगाम, इस तारीख तक रहेगी बंद

locationकवर्धाPublished: Apr 03, 2020 02:44:39 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

मदिरा की दुकानें व मद्य भंडारण भाण्डागार कवर्धा को 7 अप्रैल तक पूर्णत: बंद रखने जाने के लिए आदेशित किया है। शुष्क दिवस पर मदिरा का अवैध विक्रय, धारण व परिवहन न हो सुनिश्चित किया जाए। (corona lockdown in chhattisgarh)

लॉकडाउन के बीच शराब दुकानें खुलने की अफवाहों पर लगा लगाम, इस तारीख तक रहेगी बंद

लॉकडाउन के बीच शराब दुकानें खुलने की अफवाहों पर लगा लगाम, इस तारीख तक रहेगी बंद

कवर्धा. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवनीश कुमार शरण ने कोरोना वायरस के संक्रमण के से आम जन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिले में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित देशी मदिरा, विदेशी मदिरा की दुकानें व मद्य भंडारण भाण्डागार कवर्धा को 7 अप्रैल तक पूर्णत: बंद रखने जाने के लिए आदेशित किया है। शुष्क दिवस पर मदिरा का अवैध विक्रय, धारण व परिवहन न हो सुनिश्चित किया जाए। आदेश और नियम का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले की शराब दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
1543 पेंशनर्स के खातों में जमा की गई राशि
नगर पालिका कवर्धा अंतर्गत अपने आजीविका के साधन में सदुपयोग करने वाले पेंशनधारियों को मार्च की पेंशन राशि का भुगतान 31 मार्च को ही कर दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रोजी-मजदूरी करके अपना परिवार चलाने वालें को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोई भी परिवार भूखा न रहे इसके लिए कैबिनेट मंत्री व विधायक मोहम्मद अकबर द्वारा राज्य सरकार से प्रदत्त होने वाले पेंशन राशि को 31 मार्च तक भुगतान किए जाने के लिए निर्देश दिया गया।
निर्देश अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष ऋ षि कुमार शर्मा ने पेंशनधारियों को 31 मार्च तक का पेंशन राशि प्रदान किए जाने के लिए विभाग प्रमुख के माध्यम से सभी पेंशनधारियों के खातों में पेंशन राशि ट्रांसफर कर दिया गया है। कुल राशि 5 लाख 37 हजार 6 00 रुपए का भुगतान किया गया है। जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर पालिका द्वारा भी हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है। अध्यक्ष ऋषि शर्माने बताया कि शहर के वृद्वा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा सहित अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों के खातों में मार्च महिना का पेंशन राशि 31 मार्च तक प्रदान किए जाने के लिए विभाग प्रमुख को निर्देशित किया गया था।
5.37 लाख ट्रांसफर
जनकल्याण शाखा प्रभारी अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि समय पूर्व पेंशनधारियों को पेंशन प्रदान किए जाने निर्देशित किया गया था। पेंशन राशि सभी के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसमें मुख्यमंत्री पेंशन योजना के 27, सुखद सहारा पेंशन योजना 939 और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 577 हितग्राहियों के खातों में कुल 5 लाख 37 हजार 6 00 रुपए ट्रांसफर किया गया है। इसी तरह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वा पेंशन योजना के 1017, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 557 और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के 13 हितग्राहयों को डीपीटी के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो