कवर्धा

नक्सलियों की बड़ी साजिश को Police ने किया नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोट और बम बनाने का सामान बरामद, Video

धुमाछापर के जंगल में सर्चिंग पर निकले जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने नक्सलियों (Maoist in Chhattisgarh) की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने का सामान बरामद किया है। (Kawardha police)

कवर्धाSep 22, 2019 / 01:04 pm

Dakshi Sahu

नक्सलियों की बड़ी साजिश को Police ने किया नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोट और बम बनाने का सामान बरामद, Video

कवर्धा. धुमाछापर के जंगल में सर्चिंग पर निकले जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने नक्सलियों (Maoist) की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस (Kawardha police) ने बताया कि धुमाछापर के जंगल (Forest in Chhattisgarh) में माओवादियों द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान डंप करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में जवानों की सर्चिंग टीम शनिवार को रवाना की गई। जवानों ने जब चिन्हित जमीन पर खोदना शुरू किया तो वहां से ड्रम और प्लास्टिक के डब्बों में भरकर रखे गए विस्फोटक मिले। एसपी ने रविवार को बताया कि नक्सली कवर्धा क्षेत्र में दहशत फैलाने की फिराक में थे। इसके लिए कई महीनों से यहां विस्फोटक डंप कर रहे थे। पुख्ता सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई। जिसमें जवानों को सफलता मिली है।
जमीन के नीचे चार फीट गहरे गड्ढे से मिला डंप सामान

गड्डे से प्राप्त प्लास्टिक के डिब्बो में नक्सल साहित्य, डेटोनेटर-5 नग, टाप टाईगर बम-02 कार्टून(60नग), बंडल तार-5 (जिसमें 01 खुला तार), कुकर-13 नग (जिसमें 03 नग बड़ा कुकर), स्पींटर (छड़ का टुकड़ा)-करीब 5 किलोग्राम लगभग ,कलर प्रिंटर-1 नग मय केबल वायर, कलर इंक-2 नग, ए-4 साईज पेपर-आधा ईस्तमाली, एमषील-16 नग, प्लग साकेट-1 डिब्बा, प्लास्टिक ड्रम बड़ा-2 नग एवं प्लास्टिक छोटा ड्रम-1नग, फेवीकॉल-1 डिब्बा, वर्दी पैंट काला रंग-01 नग, ताल पतरी नीला रंग-1 नग, टीवी डिसी कनवरटर-1 नग, चप्पल काला रंग-1 नग मिला है।
आईजी ने किया 25 हजार देने की घोषणा
नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने वाली टीम को दुर्ग आईजी हिमांशु गुप्ता ने 25 हजार रुपए नगद ईनाम देने की घोषणा है। थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल, उप निरीक्षक सौरभ उपध्याय और हमराह पुलिस पार्टी के जवानों की सराहना करते हुए आईजी ने उनका उत्साहवर्धन किया।

Home / Kawardha / नक्सलियों की बड़ी साजिश को Police ने किया नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोट और बम बनाने का सामान बरामद, Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.