कवर्धा

मूंक बधिर स्कूल पहुंचने वाला मार्ग अत्यंत खराब

विद्यालय तक पहुंचने के लिए बनाई गई सड़क अब दम तोड़ चुकी है। मूक बधिर व दृष्टि बधिर विद्यालय पहुंचने के लिए नेशनल हाईवे से एक लगभग एक किमी बायपास सड़क का निर्माण किया गया, जो अब पूरी तरह खराब हो चुका है। उबड़-खाबड़ सड़क से गिट्टे बाहर निकल आए हैं, जिसके चलते सड़क जानलेवा हो गई है।

कवर्धाDec 15, 2018 / 01:32 pm

Panch Chandravanshi

Way too bad

कवर्धा . जिले का एक मात्र मूक बधिर व दृष्टि बाधिर विद्यालय ग्राम सिंघनपुरी में स्थित है। जहां ५० छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है, लेकिन विद्यालय तक पहुंचना आसान नहीं है। विद्यालय तक पहुंचने के लिए बनाई गई सड़क अब दम तोड़ चुकी है।
मूक बधिर व दृष्टि बधिर विद्यालय पहुंचने के लिए नेशनल हाईवे से एक लगभग एक किमी बायपास सड़क का निर्माण किया गया, जो अब पूरी तरह खराब हो चुका है। उबड़-खाबड़ सड़क से गिट्टे बाहर निकल आए हैं, जिसके चलते सड़क जानलेवा हो गई है। बरसों पहले मुख्य मार्ग से विद्यालय जाने के लिए एक किमी सड़क का निर्माण कराया गया था। निर्माण के बाद इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है, जिसके चलते सड़क पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है। उबड़-खाबड़ गिट्टी, उखड़ी सड़कें ऐसी लग रहीं है मानो ठेकेदार द्वारा औपचारिकता ही पूरी की गई हो। विभाग से राशि वसूलने के बाद ठेकेदार ने दोबारा सड़कों की तरफ पलट कर भी नहीं देखा। एकलौता मार्ग होने के कारण ग्रामीण इसी रास्ते से शिक्षकों के अलावा पालक आना-जाना करते हैं। रास्ते भर गिट्टे निकले हुए हैं, जिसके चलते हादसे का डर बना रहता है। बावजूद इसके उनकी परेशानी समझने वाला कोई नहीं है। जबकि विद्यालय में कबीरधाम के अलावा दूसरे जिले के भी बच्चे अध्ययनरत है।
चलना हुआ मुश्किल
ग्राम पंचायत सिंघानपुरी के भक्ति दाई (ठाकुर देव पारा) के तालाब के सामने या नेवारी बांध के सामने मुक बधिर स्कूल संचालित हो रहा है। क्षतिग्रस्त हो चुके इस सड़क पर ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो गया है। मार्ग में नुकीली गिट्टियों से हादसे का खतरा बना रहता है। एक किलोमीटर का सफर पूरा करने में काफी दिक्कते हो रही है। बारिश के दिनों में इसकी हालत और भी खराब हो जाती है। इस रास्ते से आवागमन बंद कर दिया जाता है।

Home / Kawardha / मूंक बधिर स्कूल पहुंचने वाला मार्ग अत्यंत खराब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.