scriptबांग्लादेशी युवाओं के साथ मिलकर एक के बाद एक दी बड़ी घटना को अंजाम, पुलिस ने 6 को पकड़ा | Theft of Bangladeshi youth in chhattisgarh, 6 man arrested | Patrika News

बांग्लादेशी युवाओं के साथ मिलकर एक के बाद एक दी बड़ी घटना को अंजाम, पुलिस ने 6 को पकड़ा

locationकवर्धाPublished: Jun 26, 2019 03:57:55 pm

Bangladeshi youth : सभी आरोपियों ने राज्य (Chhattisgarh) के चार जिलों में 15 से अधिक स्थानों पर चोरी (Crime in chhattisgarh) की घटना को अंजाम दिया

CG News

बांग्लादेशी युवाओं के साथ मिलकर एक के बाद एक दी बड़ी घटना को अंजाम, पुलिस ने 6 को पकड़ा

रायपुर. कबीरधाम, बेमेतरा, मुंगेली और बिलासपुर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय चोर का पर्दाफाश हो गया। कवर्धा और बेमेतरा जिला के संयुक्त पुलिस टीम ने इस चोर गिरोह 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। सभी आरोपियों ने राज्य के चार जिलों में 15 से अधिक स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि अंतराष्ट्रीय चोर गिरोह में बांग्लादेशी भी शामिल है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

ये 6 आरोपी गिरफ्तार
कबीरधाम एसपी डॉ. लालउमेंद सिंह और बेमेतरा एसपी प्रशांत ठाकुर ने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने 6 आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम जियामंडल उर्फ कंफू पिता रसीद मंडल (27) वर्ष निवासी गायेसपुर थाना मंगलवाड़ी पश्चिम बंगाल, मो. सुमन पिता मोसलाम खान (18) निवासी छापुकुर पश्चिम बंगाल, मो. मकषुद अली उर्फ कालू पिता मो. अलमस अली (29) निवासी सोनाबली थाना बोतावरा जिला संबलपुर उड़ीसा, सोहेल पिता उजीर शेख उम्र (25) निवासी कुमरगंज थाना गंगारामपुर पश्चिम बंगाल, मो.अब्दुल रहीम शेख पिता साबिद अली शेख (26) निवासी शाउनुर थाना शाउनुर कर्नाटक, असराफुल शेख उम्र गोविंदो उर्फ छोटू पिता जाहिदुल शेख (18)निवासी बित्तीपारा पश्चिम बंगाल बताकर अलग-अलग प्रांतो से बर्तन का व्यापार करने की बात बताया गया।

पुलिस टीम ने सभी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अलग-अलग स्थानों से चोरी करने की बात स्वीकार किया। इसक ेबाद उनके मकान की तलाशी लेने पर चोरी में प्रयुक्त हथियार, मोटर सायकल व सोने चांदी के जेवर, नगदी रकम 20 हजार रुपए जब्त किए गए। आरोपियों की गिरफ्तारी कर मशरूका जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।

इन-इन जगहों में की चोरी
आरोपियों द्वारा पुछताछ के दौरान दीगर प्रांत पश्चिम बंगाल, उडि़सा व कनार्टक से आकर एकत्र होकर जर्मन बर्तन के व्यापार करने के नाम से क्षेत्र में रहकर जिला कबीरधाम में 03 जगह, जिला बेमेतरा में 05 स्थान, जिला मुंगेली मे 01 स्थान व जिला बिलासपुर 02 स्थानों में रहकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी में 6 बंाग्लादेशी लोगों की भी संलिप्ता बताई गई है। जिनके साथ सम्मिलित होकर विभिन्न जिलों में चोरी किया गया। घटना में सम्मिलित फरार 06 आरोपियों की पुलिस तलाश करने में जुट गई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो