कवर्धा

छत्तीसगढ़ के इस जिले में है 31 शासकीय अस्पताल, लेकिन कहीं भी नहीं है कोई स्त्री रोग विशेषज्ञ

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा चलाए जा रहे जननी सुरक्षा योजना का कबीरधाम में बुरा हाल है।

कवर्धाNov 07, 2018 / 11:41 am

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ के इस जिले में है 31 शासकीय अस्पताल, लेकिन कहीं भी नहीं है कोई स्त्री रोग विशेषज्ञ

कवर्धा. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा चलाए जा रहे जननी सुरक्षा योजना का कबीरधाम में बुरा हाल है।कबीरधाम में स्त्रीरोग विशेषज्ञ की कमी है, जिसके कारण अभी भी सुरक्षित प्रसव कराने में कठिनाई हो रही है। चिकित्सालयों में वर्षों से स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायकोनालाजिस्ट) की कमी बनी हुई है, जिसे आज तक पूर्ण नहीं किया जा सका है।

जबकि यहां छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं।इसके अलावा 100 बिस्तर वाला जिला अस्पताल भी है। विशेषज्ञ की कमी के कारण जटिल ऑपरेशन नहीं हो पाता और गर्भवती को रिफर कर दिया जाता है। इलाज कराने पहुंचने वाली महिलाओं को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस ओर ध्यान देने की जरुरत है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.