scriptकिसानों के लिए मिसाल बना ये युवक, आधुनिक खेती से कमाए हर महीने 3 लाख | This farmer earn 3 Lakh monthly by using new techniques of farming | Patrika News

किसानों के लिए मिसाल बना ये युवक, आधुनिक खेती से कमाए हर महीने 3 लाख

locationकवर्धाPublished: Feb 08, 2019 02:53:30 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

आधुनिक रूप से खेती करके कृषि में भी अच्छी आमदनी की जा सकती है। इस बात को रूपेन्द्र जायसवाल सच साबित करके दिखाया है।

rupendra jaiswal

किसानों के लिए मिसाल बना ये युवक, आधुनिक खेती से कमाए हर महीने 3 लाख

कवर्धा. आधुनिक रूप से खेती करके कृषि में भी अच्छी आमदनी की जा सकती है। इस बात को रूपेन्द्र जायसवाल सच साबित करके दिखाया है। वो इलाके के किसानों के लिए एक आइकॉन बन चुके है। उन्होंने साल भर में ही 28 लाख रूपए तक की शुद्ध आमदनी की है।

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में खडौदा के रुपेंद्र ने पुस्तैनी जमीन में परम्परागत खेती के स्थान पर आधुनिक तकनीकी से नगदी उद्यानकी फसलों की खेती कर रहे है। उन्होंने अपनी कुल 16 एकड़ जमीन में पपीते की फसल लगाकर उसे 38 लाख 50 हजार रुपए में दिल्ली के व्यापारी को बेचा है। इसमें उन्होंने प्रति एकड़ 60 हजार रुपए की अनुमानित लागत से 16 एकड़ में कुल 9 लाख 60 हजार की खर्च से महज एक वर्ष में 28 लाख 80 हजार रुपए की शुद्ध आमदनी प्राप्त कर रहे है। यही वजह है कि कम समय मे अधिक लाभ की चाहत रखने वाले युवा किसानों के आइकॉन बने हुए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो