उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पुलिस टीम को लगातार गुमराह कर रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी नारायण पाठक पिता कैलाश पाठक(23) द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी तिरीथ चतुर्वेदी पिता स्व.सालिक चतुर्वेदी (26) और बृजमोहन चतुर्वेदी पिता रविदास चतुर्वेदी (22) सभी निवासी ग्राम सोनबरसा के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया।
आरोपियों के विरुद्ध धारा 397, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत उचित वैधानिक कार्रवाई कर सलाखों के भीतर भेजा गया। उक्त कार्रवाई चिल्फ ी थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल, उपनिरीक्षक त्रिलोक प्रधान, थाना बोड़ला निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र, प्रधान आरक्षक बलीरथ महोबिया,साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, आरक्षक आकाश राजपूत व टीम का योगदान रहा।
कम होंगे अपराध
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन लुटेरों के पकड़े जाने के बाद उम्मीद है कि लूट की घटनाओं में काफी हद तक कमी आएगी। इनका कहना है कि पुलिस अधिक सतर्क हो गई है और ऐसी घटनाओं को नहीं होने दिया जाएगा।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन लुटेरों के पकड़े जाने के बाद उम्मीद है कि लूट की घटनाओं में काफी हद तक कमी आएगी। इनका कहना है कि पुलिस अधिक सतर्क हो गई है और ऐसी घटनाओं को नहीं होने दिया जाएगा।