scriptछत्तीसगढ़ में कोरोना से ठीक होकर घर लौटे तीन मरीज, ताली बजाकर कलेक्टर ने किया स्वागत | Three patients returned home after recovering from Corona in CG | Patrika News

छत्तीसगढ़ में कोरोना से ठीक होकर घर लौटे तीन मरीज, ताली बजाकर कलेक्टर ने किया स्वागत

locationकवर्धाPublished: May 10, 2020 01:32:42 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

कबीरधाम जिले के छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 3 लोग पूर्णरूप से स्वास्थ्य होकर शनिवार रात कवर्धा वापस लौट आए हैं। (coronavirus in chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ में कोरोना से ठीक होकर घर लौटे तीन मरीज, ताली बजाकर कलेक्टर ने किया स्वागत

छत्तीसगढ़ में कोरोना से ठीक होकर घर लौटे तीन मरीज, ताली बजाकर कलेक्टर ने किया स्वागत

कवर्धा. कबीरधाम जिले के छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 3 लोग पूर्णरूप से स्वास्थ्य होकर शनिवार रात कवर्धा वापस लौट आए हैं। स्वस्थ होकर लौटने के बाद कवर्धा के इन्द्रलोक भवन ( क्वारंटीन सेंटर) में तीनों को लाया गया। इन सभी को एम्स रायपुर का एम्बुलेंस कवर्धा छोडऩे आया था। जहां एम्बुलेंस पायलट का भी स्वागत किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कोरोना को हराकर लौटे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों का ताली बजाकर का अभिनंदन किया। (Kawardha news)
तीन मई को मिले थे कवर्धा में छह पॉजिटिव केस
3 मई को कबीरधाम जिले के 6 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद सभी को बेहतर उपचार के लिए रायपुर एम्स में रेफर कर दिया गया था। स्वस्थ होकर लौटे सभी लोगों ने एम्बुलेंस से उतरते ही एंबुलेंस चालक का अभिवादन किया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हम लोगों को जब पता चला था कि हमे कोरोना बीमारी ने घर कर लिया है तब सब डर गए थे। लेकिन जिला प्रशासन ने उपचार के लिए जल्दी रायपुर भेज दिया, तब हमने राहत की सांस ली। रायपुर में हम सबका बहुत अच्छे ढंग से इलाज हुआ। इतनी जल्दी ठीक होकर लौटे है बहुत अच्छा लग रहा है
छत्तीसगढ़ में कोरोना से ठीक होकर घर लौटे तीन मरीज, ताली बजाकर कलेक्टर ने किया स्वागत
रखा गया क्वारंटीन सेंटर में
कवर्धा कलेक्टर ने बताया कि एम्स रायपुर से कबीरधाम जिले के तीन लोग ठीक होकर वापस लौटे हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार इन तीनों को अब 14 दिनों तक कवर्धा के इंद्रलोक भवन क्वारंटीन सेंटर में ठहराया गया। उन्होंने बताया कि शेष तीन लोग भी जल्द स्वस्थ्य होकर लौटेंगे। स्वस्थ होकर लौटे लोगों ने संदेश देते हुए कहा जानकारी छिपाने की जगह उसे साझा करें। तभी समय पर जांच और उपचार से कोरोना को हराया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो