scriptएक ही परिवार के तीन लोग उफनती नदी में बहे, चार दिन बाद झाडिय़ों में फंसा मिला शव | Three people from the same family flowed into the river in Kawardha | Patrika News

एक ही परिवार के तीन लोग उफनती नदी में बहे, चार दिन बाद झाडिय़ों में फंसा मिला शव

locationकवर्धाPublished: Sep 11, 2019 02:45:34 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

मंगलवार की शाम को तीनों का शव गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर अलग-अलग दिशा में नदी किनारे झाडिय़ों में फंसा मिला। शनिवार की शाम को आगर नदी में बाढ़ (Flod in kawardha) आई थी। तीनों इसी बाढ़ में बह गए थे।

एक ही परिवार के तीन लोग उफनती नदी में बहे, चार दिन बाद झाडिय़ों में फंसा मिला शव

एक ही परिवार के तीन लोग उफनती नदी में बहे, चार दिन बाद झाडिय़ों में फंसा मिला शव

कवर्धा. पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत माठपुर के छपरा पारा निवासी रामकली उम्र 55 वर्ष, उसका बेटा श्रीराम बैगा उम्र 28 वर्ष और नातिन लक्ष्मी उम्र दो वर्ष शनिवार से लापता थे। मंगलवार की शाम को तीनों का शव गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर अलग-अलग दिशा में नदी किनारे झाडिय़ों में फंसा मिला। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को आगर नदी में बाढ़ आई थी। तीनों इसी बाढ़ (flod in Kawardha) में बह गए (Flow in River) थे।
परिजनों ने बताया कि बीते तीन दिनों से बाढ़ की चपेट में आए तीनों की खोजबीन कर रहे थे पर कुछ पता नहीं चला। नदी में जब पानी कम हुआ तो डेढ़ किलोमीटर दूर एक शव मिला। इसके बाद दूसरी ओर दूसरा शव मिला। वही काफी तलाश के बाद महिला का शव मिला, लेकिन शव पूरी तरह फूल चुका था और झाडिय़ों में फंसा था। जिसके कारण निकालने में पुलिसकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एक ही परिवार के तीन लोग उफनती नदी में बहे, चार दिन बाद झाडिय़ों में फंसा मिला शव
तीन दिन की बारिश में नदी नाले हैं उफान पर
छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में तीन दिन हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश से कवर्धा के नदी-नाले उफान पर है। अभी भी कई गांवों का संपर्क टूटा हुआ है। इधर प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो