शिकायत बावजूद कार्य आगे नहीं बढ़ा
10 फरवरी 2022 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी से रुके हुए सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने की मांग को लेकर पण्डरिया एनएसयूआई इकाई व छात्र नेता रवि मानिकपुरी द्वारा ज्ञापन दिया गया था। यह बताया गया की जल्द कार्य आरम्भ नहीं होने की स्थिति में सम्बंधित ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन न तो सड़क प्रारंभ हो सका न ही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा मामले में कार्रवाई की जा सकी। दूसरी ओर छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने शासन से आहरित राशि का स्वयं पर खर्च किया न कि सड़क निर्माण पर। इसके चलते ही अब सड़क अधूरा है।
एफआईआर दर्ज करने की मांग
सड़क निर्माण की शासकीय राशि का निजी हित में उपयोग करने के लिए व नगरवासियों के हितों को प्रभावित करने के विरोध में पण्डरिया एनएसयूआई छात्र नेता रवि मानिकपुरी, दीपेश जैन, साजिया खान, सिम्मी मेहता, तेजस्वी जायसवाल, प्रताप धु्रव, प्रकाश चटर्जी, आकाश पॉल, नरेश धुलिया, आरती कुर्रे, रानी सहित अन्य ने सड़क निर्माण को अधूरा छोडऩे वाले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पंडरिया थाना पहुंचे। वहां पर उन्होंने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
10 फरवरी 2022 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी से रुके हुए सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने की मांग को लेकर पण्डरिया एनएसयूआई इकाई व छात्र नेता रवि मानिकपुरी द्वारा ज्ञापन दिया गया था। यह बताया गया की जल्द कार्य आरम्भ नहीं होने की स्थिति में सम्बंधित ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन न तो सड़क प्रारंभ हो सका न ही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा मामले में कार्रवाई की जा सकी। दूसरी ओर छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने शासन से आहरित राशि का स्वयं पर खर्च किया न कि सड़क निर्माण पर। इसके चलते ही अब सड़क अधूरा है।
एफआईआर दर्ज करने की मांग
सड़क निर्माण की शासकीय राशि का निजी हित में उपयोग करने के लिए व नगरवासियों के हितों को प्रभावित करने के विरोध में पण्डरिया एनएसयूआई छात्र नेता रवि मानिकपुरी, दीपेश जैन, साजिया खान, सिम्मी मेहता, तेजस्वी जायसवाल, प्रताप धु्रव, प्रकाश चटर्जी, आकाश पॉल, नरेश धुलिया, आरती कुर्रे, रानी सहित अन्य ने सड़क निर्माण को अधूरा छोडऩे वाले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पंडरिया थाना पहुंचे। वहां पर उन्होंने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
---
वर्ष 2018 से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली। सड़क होते ही कोरोना काल आ गया जिसके कारण लंबित हो गया। परिषद की बैठक में निर्णय लेकर ठेकेदार को सड़क निर्माण पूर्ण करने का समय दिया गया। अब केवल बीटी निर्माण ही बाकी है। वहीं जहां-जहां बेस उखड़ चुका है उसे दुरुस्त किया जाएगा।
लालजी चंद्राकर, सीएमओ नगर पंचायत पंडरिया
वर्ष 2018 से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली। सड़क होते ही कोरोना काल आ गया जिसके कारण लंबित हो गया। परिषद की बैठक में निर्णय लेकर ठेकेदार को सड़क निर्माण पूर्ण करने का समय दिया गया। अब केवल बीटी निर्माण ही बाकी है। वहीं जहां-जहां बेस उखड़ चुका है उसे दुरुस्त किया जाएगा।
लालजी चंद्राकर, सीएमओ नगर पंचायत पंडरिया