कवर्धा

नवकन्या भोज से पहले दो मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत, दो बच्चों को ग्रामीणों ने तैरकर बचाया

तालाब में नहाने गई दो मासूम बच्चियों की डूबने (Drowning Death in Chhattisgarh) से रविवार सुबह मौत हो गई है। ग्राम झिंगरपा डोंगरी में चार बच्चियां एक साथ नहाने गईं थी। इसी बीच दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई।

कवर्धाOct 06, 2019 / 12:37 pm

Dakshi Sahu

नवकन्या भोज से पहले दो मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत, दो बच्चों को ग्रामीणों ने तैरकर बचाया

कवर्धा. तालाब में नहाने गई दो मासूम बच्चियों की डूबने (drowning death in Kawardha)से रविवार सुबह मौत हो गई है। घटना आज लगभग 9 बजे ग्राम झिंगरा डोंगरी की है। पुलिस (Kawardha Police)से मिली जानकारी के अनुसार थाना कुकदुर के अंतर्गत ग्राम झिंगरपा डोंगरी में चार बच्चियां एक साथ नहाने गईं थी। इसी बीच दो बच्चियां पानी में खेलते हुए गहराई में चली गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतक उमेश्वरी साहू, 11 वर्ष और लक्ष्मी साहू, 12 वर्ष का शव ग्रामीणों ने जब तक पानी से बाहर निकाला तब तक उनकी सांस थम गई थी। जिसके बाद इस पूरे घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
दो बच्चों को ग्रामीणों ने बचाया
तालाब में नहाते-नहाते चारों बच्चे गहरे पानी में चले गए थे। पुलिस ने बताया कि चार में से दो बच्चियों को ग्रामीणों ने डूबते हुए देख लिया। किसी तरह युवकों ने पानी में कूदकर उनकी जान बचाई। दो बच्चियां मदद से पहले ही दम तोड़ चुकी थी। बच्चों का शव पानी से बाहर निकलते ही गांव में शोक की लहर फैल गई। परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल हो गया है। एक साथ दो मासूम बच्चियों की मौत से ग्रामीण सदमे में हैं।
आज हो रही अष्टमी पूजा
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आज नवरात्रि की अष्टमी पूजा है। ऐसे में नवकन्या भोज कराया जाता है। देवी का रूप मानकर जिन्हें भोजन कराना था उनमें से दो बच्चियों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। त्योहार के दिन हुए इस हादसे से अष्टमी पूजा की रौनक चली गई। बच्चियों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.