छत्तीसगढ़ में चक्रवात के असर से फिर बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश के साथ जमकर बरसे ओले
कवर्धा जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई।

कवर्धा . चक्रवात के असर से एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज बदल गया। कवर्धा जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। जिससे ओलो से पूरे शहर की सड़के बर्फ की चादर में ढक गया है।
चक्रवात का असर
मौसम विभाग की दी गई जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से ऐसे हालात बने। जिसमें बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना थी। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भी बुधवार शाम तेज बारिश हुई। खाड़ी में बने इस चक्रवात का असर अभी सप्ताहभर रहेगा।
गौरतलब है कि विगत माह भी ऐसे ही ओलावृष्टि हुई थी और इससे किसानों की रवि फसलों को खासा नुकसान हुआ था। किसानों की अधिकांश फसलें पककर तैयार हैं ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि से खासा नुकसान होने की संभावना है। बारिश के बाद मौसम भी ठंडा हो गया जिससे कई बीमारियों के फैलने का खतरा भी मड़राने लगा है।
अब पाइए अपने शहर ( Kawardha News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज