लम्पी स्किन डिसीज रोग का खतरा बढ़ा तो इस जिले के कलेक्टर ने जानवरों की खरीदी - बिक्री पर लगा दी रोक
कवर्धाPublished: Nov 19, 2022 05:21:35 pm
Kawardha news पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ.एसके मिश्रा ने बताया कि राज्य शासन से जारी गाइड लाइन्स के अनुसार जिले के अंतर्राज्यीय सीमा से लगे 31 ग्राम पंचायतों के 49 ग्रामों में लक्षित 18 हजार 645 गौवंशीय व भैंसवंशीय पशुओं में टीकाकरण का कार्य किया जा चुका है। नए निर्देशानुसार अंतर्राज्यीय सीमा व बेमेतरा जिले के बॉर्डर से 10 किलोमीटर की परिधि में स्थित कबीरधाम जिले के समस्त ग्रामों में रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।


लम्पी स्किन डिसीज रोग का खतरा बढ़ा तो इस जिले के कलेक्टर ने जानवरों की खरीदी बिक्री पर लगा दी रोक
कवर्धा . Kawardha news छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पशुओं को होने वाली लंबी बीमारी ने दस्तक दे दी है। इससे पशुपालकों की चिंता बढऩे लगी है। वे अपने पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रहे हैं। इसी क्रम में कबीरधाम जिले में लम्पी स्किन डिसीज रोग फैलने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में पशुओं के परिवहन, आवागमन, अंतर्राज्यीय सीमा से लगे हुए क्षेत्रों के पशु हाट-बाजारों में पशु क्रय-विक्रय, पशु मेला व प्रदर्शनी इत्यादि गतिविधियों को आगामी आदेश तक प्रतिबंधित किया है।
रैपिड रेस्पांस टीम बनाई गईं
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लम्पी स्किन डिसीज के नियंत्रण, रोकथाम व बचाव, सतत निगरानी और अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए जिला स्तर व विकासखण्ड स्तर पर गठित रैपिड रेस्पॉन्स टीमों द्वारा कबीरधाम जिले के अंतर्गत क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण कर निरीक्षण, पर्यवेक्षण का कार्य करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जिले में बनाई गई 8 चेकपोस्ट
कलेक्टर ने बताया कि कबीरधाम जिले के अंतर्गत संवेदनशील 8 चेक पोस्टों पर विभागीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर निरंतर पशु परिवहन पर सतत् निगरानी रखी जा रही है। आज दिनांक तक कबीरधाम जिले में किसी भी विकासखण्ड से लम्पी स्किन डिसीज का कोई भी प्रकरण नहीं पाया गया है। वर्तमान में जिले में 22 हजार 60 की संख्या में लम्पी स्किन डिसीज के विरूद्ध टीकाकरण संपादित किया जा चुका है।