scriptअवैध खनन पर आखिर क्यो नहीं हो रही कार्रवाई | Why not taking action on illegal mining | Patrika News

अवैध खनन पर आखिर क्यो नहीं हो रही कार्रवाई

locationकवर्धाPublished: Mar 27, 2019 11:28:36 am

Submitted by:

Panch Chandravanshi

ग्राम बीरेन्द्रनगर से लेकर सुराजपुरा, नवागांव की नदियों में लगातार दो सालों से रोड ठेकेदारों द्वारा अवैध अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे नदी खदान में तब्दील हो चुका है।

No action happening

No action happening

बीरेन्द्रनगर. लगातार दो सालों से बीरेन्द्रनरगर की नदियों मे हो रही अवैध खनन के बावजूद विभाग की जनर आज तक नहीं पड़ी है या फिर देख कर अनदेखा कर रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है।
सहसपुर लोहारा ब्लाक के ग्राम बीरेन्द्रनगर से लेकर सुराजपुरा, नवागांव की नदियों में लगातार दो सालों से रोड ठेकेदारों द्वारा अवैध अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे नदी खदान में तब्दील हो चुका है। लगातार खनन के चलते नदी का स्वरुप भी बदल गई है। किसी मुरुम खदान की तरह नदी अथाह गहरा हो चुका है। नदी से रेत निकालने के कारण थोड़ी-थोड़ी दूर में भारी भरकम गड्ढा बन चुका है, जो मवेशियों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। एक दो बार मवेशी इन गड्ढों में गिरा गया है। जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
अवैध खनन पर आखिर क्यो नहीं हो रही कार्रवाई
बीरेन्द्रनगर से कोसमंदा तक बनने वाली सड़क एक तो लेटलतीफी हो रही है। वहीं सड़क पर सुरजपुरा, बाघभांवर के किनारे बहने वाली नदियों से रेत व बजरी निकालकर सड़क पर खपाया जा रहा है। इसके लिए बकायता नदी में जेसीबी चल रही है, जिससे खुदाई कर रोड किनारे डाला जा रहा है। ठेकेदार द्वारा चंद पैसा बचाने के चक्कर में न केवल अवैध खोदाई की जा रही है, बल्कि विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके बाद भी विभाग कार्रवाई के नाम हाथ खिच रहे हैं, जो समझ से परे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो