उन्होंने पीआइयू विभाग को निर्देश दिए कि परिसर को सेक्टरों एवं डायाग्राम में निर्मित करें तथा नप सीएमओ खजुराहो को मंच को बड़ा एवं व्यवस्थित तरीके से बनाने एवं शिक्षा विभाग को कॉलेजों स्कूलों के छात्रों गाइड्स होटल एशोसिएशन के सदस्यों आदि की योग कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य योग प्रशिक्षक राम कृपाल यादव से कार्यक्रम के संबंध में विचार विमर्श किया और 20 जून को एक बार योग कार्यक्रम का डेमो करने के निर्देश दिए।
योग कार्यक्रम सुबह 6 बजे से प्रारंभ होकर 7:45 तक सम्पन्न होगा। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली अपना संबोधन देंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमर बहादुर सिंहए एसडीएम राजनगर डीपी द्विवेदी सीएमओ खजुराहो एकता अग्रवाल डॉक्टर बीडी मिश्रा संभागीय आयुष अधिकारी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ?
गौरतलब है कि इसकी शुरुआत साल 2014 में खुद प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक के दौरान योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को इस बात पर मुहर लगाई गई कि अब से हर साल 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रस्ताव को अमेरिका द्वारा मंजूरी दी गई। जिसके बाद सर्वप्रथम इसे 21 जून 2015 को पूरे विश्व में विश्व योग दिवस के नाम से मनाया गया।
क्या है इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम ?
आयुष मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल ‘योगा फॉर ह्यूमैनिटी’ (Yoga For Humanity)के थीम का चुनाव किया गया है। जिसका मतलब है मानवता के लिए योग। इस साल इसी थीम को ध्यान में रखते हुए पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाएगा।