महंगी पड़ेगी हवाई सेवा, वाराणसी के लिए देना होगा 4 हजार किराया
खजुराहोPublished: Oct 09, 2022 09:36:41 am
30 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है सेवा, निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट एयरलाइंस ने इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। दोनों शहरों के बीच एक घंटे की होगी यात्रा


ऑनलाइन बुकिंग शुरू
खजुराहो. खजुराहो से वाराणसी Khajuraho to Varanasi हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इससे यात्रियों को आने—जाने में सुविधा होगी हालांकि यह कुछ महंगी भी पड़ेगी. दोनों शहरों के बीच एक घंटे की इस यात्रा के लिए यात्रियों को करीब 4 हजार रूपए खर्च करने होंगे. हालांकि यह किराया घटता-बढ़ता रहेगा. फ्लेक्सी फेयर होने के चलते किराए में उतार चढ़ाव होता रहेगा.