खजुराहोPublished: Feb 23, 2023 04:08:23 pm
Subodh Tripathi
कन्वेंशन सेंटर में विदेशों से लौटाई गई पुरा सम्पदा की प्रदर्शनी लगाई गई। वहीं चंद कदम दूर जनजातीय एवं लोक कला राज्य संग्रहालय आदिवर्त का लोकर्पण सीएम शिवराज ने किया।
खजुराहो. भारत से चोरी हुई पुरा प्रतिमाओं को वापस लाया गया है, अगर आप इन प्रतिमाओं को देखना चाहते हैं, तो आप 28 फरवरी तक देख सकते हैं, खजुराहो में जी-20 समिट के सदस्यों के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें आम व्यक्ति भी 28 फरवरी तक इन प्रतिमाओं को देख सकेंगे।