scriptफेस मॉस्क न पहनने पर लगेगा 100 रुपए जुर्माना | 100 rupees fine for not wearing face mask | Patrika News

फेस मॉस्क न पहनने पर लगेगा 100 रुपए जुर्माना

locationखंडवाPublished: Jun 04, 2020 10:52:50 pm

-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराने पर दुकानदार पर 200 रुपए अर्थदंड-कलेक्टर ने जारी किए आदेश, विभिन्न अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी-बुधवारा को लेकर नए निर्देश जारी, दूध गली से खड़कपुरा तक खोलने की तारीख तय

फेस मॉस्क न पहनने पर लगेगा 100 रुपए जुर्माना

-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराने पर दुकानदार पर 200 रुपए अर्थदंड-कलेक्टर ने जारी किए आदेश, विभिन्न अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी-बुधवारा को लेकर नए निर्देश जारी, दूध गली से खड़कपुरा तक खोलने की तारीख तय

खंडवा.
अनलॉक 1.0 के बाद प्रशासन द्वारा शहर में 12 प्रमुख मार्गों की दुकानों को सम-विषम तारीखों पर दायीं, बायीं ओर खोलने की सशर्त छूट दी गई है। पहले दो दिन नियमों के प्रावधानों का पालन नहीं होता देख प्रशासन ने अब फेस मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य कर दिया है। कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी अनय द्विवेदी द्वारा जारी आदेशानुसार बिना फेस मॉस्क के घुमते पाए जाने पर 100 रुपए का जुर्माना और दुकानदार द्वारा दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराने पर 200 रुपए का जुर्माना किया जाएगा।
प्रशासन द्वारा लॉक डाउन खोलते हुए दायीं व बायीं ओर की दुकानें खोलने के लिए सम-विषम तारीखों पर अलग-अलग क्षेत्र तय किए गए थे। बुधवारा बाजार को लेकर पिछले तीन दिनों से संशय की स्थिति बनी हुई थी। पूर्व में जारी आदेश में बुधवारा बाजार दूध गली से लेकर अमीर मेडिकल चौराहा तक का जिक्र नहीं था। जिसके कारण सभी दुकानें खुल रही थी। जिसको लेकर अपर कलेक्टर व अपर जिला दंडाधिकारी नंदा भलावे कुशरे द्वारा गुरुवार को आदेश जारी किया गया है। अब विषम तारीख पर बुधवारा दूध गली से लेकर बुधवारा बाजार, सराफा, खड़कपुरा, अमीर मेडिकल तक बायीं ओर तथा सम तारीख पर दायीं ओर खोला जाएगा। साथ ही अपर कलेक्टर द्वारा निगम क्षेत्र में चाय, ज्यूस, चाट आदि का रेस्टोरेंट, होटल सहित ठेले पर भी विक्रय प्रतिबंधित किया गया है।
तीसरे दिन कम ही खुली दुकानें
अनलॉक 1.0 के तीसरे दिन गुरुवार को बाजार में पहले से कम भीड़ नजर आई। साथ ही सम तारीख होने से दायीं ओर की दुकानें खुलना थी, जिसमें से कई दुकानें बंद नजर आई। एक दिन पूर्व प्रशासन द्वारा कंटेंमेंट जोन से बाजार में आकर दुकान खोलने वाले पांच दुकानदारों पर कार्रवाई की गई थी। जिसके चलते इन दुकानों के मालिक कंटेंमेंट जोन में निवासरत होने से दुकानें खोलने नहीं पहुंचे। वहीं, दिनभर चले बारिश के दौर का भी असर बाजार में देखने को मिला। जिसके चलते जहां बाजार में भीड़ कम रही। वहीं, दुकानदारों ने भी दुकानें नहीं खोली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो