script104 luxury tents for Hanuwantiya Jal Mahotsav | पानी से घिरे टापू पर तने 104 लग्ज़री टेंट, टूरिस्ट उठा सकेंगे फ्लाइंग बोट का रोमांच | Patrika News

पानी से घिरे टापू पर तने 104 लग्ज़री टेंट, टूरिस्ट उठा सकेंगे फ्लाइंग बोट का रोमांच

locationखंडवाPublished: Nov 20, 2022 01:23:28 pm

Submitted by:

deepak deewan

हनुवंतिया में मिलेगा आयुर्वेदिक स्पा, जिले के हनुवंतिया टापू पर 28 नवंबर से 28 जनवरी, 2023 तक होगा जल महोत्सव

hanuwantiya_jal_mahotsav.png

खंडवा. हनुवंतिया में इस बार टूरिस्ट फ्लाइंग बोट का रोमांच उठा सकेंगे. यहां आयुर्वेदिक स्पा भी मिलेगा. इसबीच जल महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। मप्र पर्यटन बोर्ड की ओर से जल महोत्सव के 7वें संस्करण का आयोजन 28 नवंबर से प्रारंभ होगा। टापू में दो माह तक चलने वाले इस जल महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह करेंगे। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर भी मौजूद रहेंगी। महोत्सव का समापन नए साल में 28 जनवरी को होगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.