लक्ष्य से 104 प्रतिशत ज्यादा नागरिकों ने लगवाया पहला टीका
टीकाकरण का एक साल
-दूसरे डोज के लिए अब भी 12 प्रतिशत नागरिक टीकाकरण केंद्रों से दूर
-प्रीकॉशन डोज का आंकड़ा पहुंचा 4 हजार पारए बुजुर्गों में नहीं रूचि
खंडवा
Updated: January 16, 2022 01:44:19 pm
खंडवा.
कोविड-19 टीकाकरण का जिले में 16 जनवरी को एक साल पूरा हो गया। एक साल में स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश सरकार से मिले लक्ष्य को पार करते हुए पहले डोज के लिए 104 प्रतिशत नागरिकों को टीका लगाया। जबकि दूसरे डोज के लिए एक साल में भी लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया। हाल ही में शुरू हुए प्रीकॉशन डोज (तीसरा टीका) के लिए भी सरकारी कर्मचारियों सहित बुजुर्गों में रूचि नहीं दिख रही है। वहीं, 15-18 वर्ष के टीकाकरण में भी तय लक्ष्य से विभाग दूर है।
टीकाकरण का एक साल स्वास्थ्य विभाग के लिए काफी उतार.चढ़ाव भरा रहा। हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण से शुरू हुआ अभियान आम नागरिकों तक आते आते धीमा पड़ गया। शुरुआती दौर में 45-60 वर्ष वाले नागरिकों ने जोश तो दिखायाए लेकिन बाद में टीकाकरण की गति धीमी पड़ गई। कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रशासन ने सख्ती शुरू की और बिना टीकाकरण के सरकारी कार्यालयों में प्रवेश बंद कियाए सरकारी राशन पर रोक लगाने की घोषणा की। जिसके बाद टीकाकरण अभियान ने गति पकड़ी और वर्तमान में सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य से अधिक लोगों को कोविड-19 का पहला डोज लगाया जा चुका है। हालांकि दूसरे डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग अभी भी करीब 12 प्रतिशत पीछे है।
प्रीकॉशन डोज भी 40 प्रतिशत के करीब पहुंचा
जिले में प्रीकॉशन डोज (तीसरा टीका) लगाने की शुरुआत 10 जनवरी से हुई है। प्रीकॉशन डोज टीके के लिए जिले में कुल 9949 पात्र नागरिकों का टीकाकरण किया जाना है। जिसमें गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 प्लस नागरिकों की संख्या 2113, हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या 4400 और फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या 3436 है। अब तक जिले में कुल 4073 लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाया जा चुका है, जो कि करीब 40 प्रतिशत है। वहीं, बच्चों के (15 से 18 वर्ष) टीकाकरण में भी 66500 पात्रों को टीका लगाया जाना है। इसमें अब तक 51137 पात्र बच्चों को टीका लगाया जा चुका है।
ये है टीकाकरण के आंकड़े
ब्लॉक लक्ष्य पहला डोज दूसरा डोज तीसरा डोज
खंडवा .174809 .184651 .167985 .1489
छैगांव .106378 .100491 .93149 .123
पंधाना .163986 .174246 .157837 .305
पुनासा .158101 .179431 .168484 .213
बलड़ी .28598 .24390 .22872 .82
खालवा .152043 .160121 .147010 .03
जावर .108493 .103201 .103352 .08
हरसूद .63713 .64722 .56462 .40
टोटल .956121 .991253 .917151 .2263
नोट. आंकड़े 12 जनवरी तक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार
फैक्ट फाइल
956121 लोगों का था लक्ष्य
999614 को लगा पहला टीका
919915 को लगा दूसरा टीका
4073 ने लगवाया तीसरा टीका
51137 बच्चों को लगा पहला टीका
नोट . आंकड़े शनिवार शाम 6 बजे तक के

टीकाकरण का एक साल-दूसरे डोज के लिए अब भी 12 प्रतिशत नागरिक टीकाकरण केंद्रों से दूर-प्रीकॉशन डोज का आंकड़ा पहुंचा 4 हजार पारए बुजुर्गों में नहीं रूचि
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
