script275 ग्राम रोजगार सहायकों का 15 दिन का वेतन काटा | 15 days salary of 275 village employment assistants cut | Patrika News

275 ग्राम रोजगार सहायकों का 15 दिन का वेतन काटा

locationखंडवाPublished: Jan 17, 2020 12:23:50 pm

-सभी विकासखंडों के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों का भी 15 दिन का कटेगा वेतन-मनरेगा में मजदूरी नहीं देने पर जनपद सीईओ ने की कार्रवाई

275 ग्राम रोजगार सहायकों का 15 दिन का वेतन काटा

-सभी विकासखंडों के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों का भी 15 दिन का कटेगा वेतन-मनरेगा में मजदूरी नहीं देने पर जनपद सीईओ ने की कार्रवाई

खंडवा. रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में रोजगार के अवसर उपलब्ध न कराने पर जिला पंचायत सीईओ ने जिले के कुल 275 ग्राम रोजगार सहायकों का जनवरी का 15 दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले की सभी विकासखंडों के मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों का भी 15 दिवस का वेतन काटा जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार सिंह ने बताया कि समीक्षा में यह पाया गया कि जिले की 275 पंचायतों के रोजगार सहायकों द्वारा मनरेगा के तहत लेबर बजट की पूर्ति नही की गई थी। जिस पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों के रोजगार सहायकों द्वारा अग्रिम रूप से 4 सप्ताह के मस्टर रोल भी जारी नहीं कराए गए है। बल्कि सप्ताह समाप्ति के 2-3 दिन बाद मजदूरों के मस्टर रोल जारी किए जा रहे है। रोजगार सहायकों की इस लापरवाही पर संबंधित विकासखंड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण से जिले की सभी जनपद पंचायतों के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों का भी 15 दिवस का वेतन काटा जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो