script

17 हजार 182 हाईस्कूल विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा नहीं देनी होगी

locationखंडवाPublished: May 17, 2021 11:19:19 am

Submitted by:

harinath dwivedi

10वीं बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त होने का असर

students.jpg

,,

खंडवा. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं के छात्रों का वार्षिक परीक्षा परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर करने का निर्णय लिया है। इससे जिले के करीब 17 हजार 182 हाई स्कूल छात्रों को वार्षिक परीक्षा नहीं देनी होगी।
हाई स्कूल की वार्षिक परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होनी थी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को 10वीं की परीक्षा आयोजित न करने का निर्णय लिया हैं। 12 वीं की परीक्षा को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अगर परीक्षा हुई तो 20 दिन पहले सूचना दी जाएगी। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा को कैंसिल कर छात्र के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर वार्षिक परीक्षा परिणाम बनाने के आदेश जारी कर दिए है। इसी तर्ज पर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी हाईस्कूल की परीक्षा को रद्द कर छात्र के मासिक टेस्ट, त्रैमासिक और अद्र्धवार्षिक परीक्षा में छात्र की योग्यता के आधार पर वार्षिक मूल्यांकन कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। संजीव भालेराव, डीओ, शिक्षा विभाग ने बताया कि 10वीं की परीक्षा को लेकर लंबे समय से संशय बना हुआ था। जिसको लेकर माशिमं ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर स्थिति स्पष्ट कर दी है। अब 10वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। उनका मूल्यांकन अद्र्धवार्षिक और प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर किया जाकर रिजल्ट तैयार करना है। साथ ही 12वीं परीक्षा को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। इस संबंध में 20 दिन पहले ही अलग से सूचना जारी की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो