scriptदो करोड़ रुपए नकद के साथ पवन एक्सप्रेस में धराए, पूछताछ की तो बोले- ठाकरे ने दिए हैं | 2 crore rupees caught in Pawan Express, said - thakre has given | Patrika News

दो करोड़ रुपए नकद के साथ पवन एक्सप्रेस में धराए, पूछताछ की तो बोले- ठाकरे ने दिए हैं

locationखंडवाPublished: Feb 13, 2020 12:01:29 am

बड़ा मामला…खंडवा जीआरपी और क्राइम ब्रांच ने दबोचा, मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है इस पूरे मामले की एफआइआर। मुंबई के बड़े पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार के साथ धोखाधड़ी के रुपए होने की आशंका।

2 crore rupees caught in Pawan Express, said - thakre has given

2 crore rupees caught in Pawan Express, said – thakre has given

खंडवा. पवन एक्सप्रेस से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पूछताछ में ये गुमराह करते रहे। ये रुपए मुंबई के बड़े पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार के साथ धोखाधड़ी के होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
खंडवा जीआरपी और क्राइम ब्रांच को ये बड़ी सफलता बुधवार रात को मिली। पवन एक्सप्रेस से विनोद झा राजकुमार झा निवासी दरभंगा बिहार और अमित कुमार यादव श्री चांदी यादव को गिरफ्त में लिया गया है। रात 9.30 बजे जैसे ही गाड़ी रेलवे स्टेशन खंडवा पहुंची, जीआरपी और आरपीएफ की टीम कोच में पहुंची। दोनों युवकों से रुपयों के संबंध में बातचीत की लेकिन उन्होंने अपना बैग बताने से पहले इनकार कर दिया। रात 11 बजे जीआरपी थाना में कार्रवाई चलती रही। आरपीएफ इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार खोजा, प्रवीण मालवीय, कांस्टेबल रमन बावने, दीपक, जीआरपी एएसआइ भोलाराम बघेल, सुरेश जायसवाल, प्रधान आरक्षक रामदास वर्मा, नंदकिशोर, आरक्षक संदीप, पुष्पेंद्र, सुरेश, शिवशंकर व अन्य कार्रवाई में शामिल रहे।
ठाकरे का नाम लेते रहे
आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उनमें से विनोद झा ने कहा कि दीदी शालिनी ताई ठाकरे ने ये रुपए हमें दिए हैं। उनके बहुत सारे काम है। ये रुपए उन्होंने मुझे प्रॉपर्टी खरीदने के दिए हैं। इसके प्रॉफिट से ही उन्हें रकम रिटर्न करनी थी। इसके पहले भी मैं 15 से 20 लाख रुपए उनसे कई बार ले चुका हूं।
मुंबई में हो रही है एफआइआर
इस पूरे मामले की एफआइआर मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है, यहां कॉपी आएगी। इसके बाद खुलासा हो जाएगा कि ये रुपए हवाला के हैं या फिर जैसी कि आशंका जताई जा रही है कि मुंबई में पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार के साथ धोखाधड़ी करने के बाद ये लोग रुपए लेकर भाग रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो