script

2 जून की रोटी… सीधे हाथ से शुरुआत

locationखंडवाPublished: Jun 01, 2020 11:11:38 pm

-71 दिन बाद अनलॉक डाउन में आधा-आधा बाजार खुलने पर लगी मोहर-सम तारीखों पर दायीं, विषम तारीखों पर बायीं ओर से खुलेगा बाजार-शहर को बांटा 12 जोन में, कंटेंमेंट क्षेत्रों में जारी रहेगा प्रतिबंध

2 जून की रोटी... सीधे हाथ से शुरुआत

-71 दिन बाद अनलॉक डाउन में आधा-आधा बाजार खुलने पर लगी मोहर-सम तारीखों पर दायीं, विषम तारीखों पर बायीं ओर से खुलेगा बाजार-शहर को बांटा 12 जोन में, कंटेंमेंट क्षेत्रों में जारी रहेगा प्रतिबंध

खंडवा.
लॉक डाउन 4.0 के समापन के साथ ही अनलॉक डाउन 1.0 की शुरुआत भी मंगलवार को सीधे हाथ से दो जून की रोटी के साथ होगी। सोमवार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर आधा-आधा शहर खोलने की अनुमति प्रशासन ने दे दी है। देर रात को जारी हुए आदेश में सम तारीखों पर दायीं ओर से व विषम तारीखों पर बायीं ओर से दुकानें खोली जाएगी। कंटेंमेंट क्षेत्र में प्रतिबंध यथावत रहेंगे। यहां आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति नगर निगम द्वारा की जाएगी। मंगलवार को सम तारीख होने से दायीं ओर की दुकानें खोली जाएगी।
सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सांसद, विधायक सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बाजार खोलने के लिए अपने सुझाव दिए थे। वीडिया कांफ्रेंंसिंग के माध्यम से सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने सुझाव दिया था कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार आधा बाजार खोला जाए। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क अनिवार्य किया जाए। जो दुकानदार नियमों का पालन नहीं करते पाया जाए, उसकी दुकान सील कर दी जाए। बैठक में विधायक देवेंद्र वर्मा, एसपी विवेक सिंह, एडीएम नंदा भलावे कुशरे, पूर्व महापौर सुभाष कोठारी, जिला भाजपा अध्यक्ष सेवादास पटेल, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष गुरमीतसिंघ उबेजा सहित अन्य व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस तरह से खोला जाएगा बाजार
मार्ग से मार्ग तक सम तारीख 2, 4, 6, 8, 0 पर दायीं तरफ
-राम नगर से इंदिरा चौक केशर होटल से शर्मा नमकीन वालों की दुकान तक
-माता चौक से जेल रोड मार्ग आदिवासी कन्या छात्रावास से बाड़ाभाई की होटल तक
-रतागढ़ से इंदिरा चौक तक एनवीडीए कॉलोनी से शहीद सीताराम मार्केट तक
-एमजी रोड से इंदौर नाका तक गांधी भवन से होटल सिसोदिया इंदौर रोड तक
-बस स्टैंड से जलेबी चौक तक रामसिंह चावला से होटल चलते चलते तक
-खानशाहवली वार्ड से पंधाना रोड दरगाह की लाइन से लखन आनंद के गोदाम तक
-आनंद नगर, रामेश्वर रोड, बड़ाबम राज रेसिडेंसी की लाइन से लेकर दुर्गा माता मंदिर तक
-तीन पुलिया, इमलीपुरा, नेहरू स्कूल मां शारदा होटल से नेहरू स्कूल तक
-मालीकुआं, हरिगंज, शिवाजी चौक भगत वकील से शिवाजी चौक मस्जिद तक
-तीन पुलिया से रेलवे स्टेशन मार्ग प्रकाश टॉकीज से बस स्टैंड तक
-जय अंबे चौक से दादाजी मंदिर दीनदयाल मार्केट से लेकर नई अनाज मंडी तक
-पुरानी इंदौर रेलवे लाइन मार्ग चंपालाल होटल से इंदौर नाका भैरव मंदिर के सामने
मार्ग से मार्ग तक विषम तारीख 1, 3, 5, 7, 9 पर बायीं तरफ
-राम नगर से इंदिरा चौक रामनगर भैरव मंदिर से एसएन कॉलेज तक की दुकानें
-माता चौक से जेल रोड मार्ग जिला उद्योग विभाग से बेगू की डेयरी माता चौक तक
-रतागढ़ से इंदिरा चौक तक सैंट्रल स्कूल से भाजपा कार्यालय तक
-एमजी रोड से इंदौर नाका तक बीएसएनएल कार्यालय से किशोर कुमार समाधि तक
-बस स्टैंड से जलेबी चौक तक दीनदयाल रसोई से जैन फर्नीचर तक
-खानशाहवली वार्ड से पंधाना रोड गोलानी पेट्रोल पंप की लाइन से रिलायंस पेट्रोल तक
-आनंद नगर, रामेश्वर रोड, बड़ाबम होटल आंगन ढाबा से बड़ाबम पुलिस कंट्रोल रूम तक
-तीन पुलिया, इमलीपुरा, नेहरू स्कूल महाराष्ट्र बैंक से उत्कृष्ट स्कूल तक
-मालीकुआं, हरिगंज, शिवाजी चौक आस्था होटल से नगर निगम वॉटर वक्र्स तक
-तीन पुलिया से रेलवे स्टेशन मार्ग तीन पुलिया से रेलवे स्टेशन तक
-जय अंबे चौक से दादाजी मंदिर जय अंबे चौक प्याऊ से लेकर दादाजी मंदिर तक
-पुरानी इंदौर रेलवे लाइन मार्ग धरम कांटे से लेकर इंदौर नाका भैरव मंदिर तक
कंटेंमेंट जोन प्रतिबंधित
कंटेंमेंट क्षेत्र में कोई दुकान नहीं खोलने दी जाएगी तथा कंटेंमेंट क्षेत्र में आवागमन भी पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंटेंमेंट क्षेत्र के आकार बहुत सीमित कर दिए गए हैं, ताकि कम से कम परिवार प्रतिबंधात्मक आदेशों से प्रभावित हो।
अनय द्विवेदी, कलेक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो