script2020 public holidays – सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के लिए छुट्टियां ही छुट्टियां | 2020 public holidays news khandwa | Patrika News

2020 public holidays – सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के लिए छुट्टियां ही छुट्टियां

locationखंडवाPublished: Dec 09, 2019 05:07:07 pm

Submitted by:

deepak deewan

वर्ष 2020 के सार्वजनिक अवकाश

2020 public holidays khandwa news

2020 public holidays khandwa news

खंडवा. सामान्य प्रशासन विभाग ने कैलेण्डर वर्ष 2020 के लिए प्रदेश में सार्वजनिक एवं ऐच्छिक अवकाशों की घोषणा कर दी है। अगले वर्ष राजकीय कर्मचारियों के लिए कुल 25 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं। इनमें से छह अवकाश रविवार को पडऩे के कारण कर्मचारी 19 दिन ही छुट्टियों का लुत्फ उठा सकेंगे। 61 ऐच्छिक अवकाश भी घोषित किए गए हैं। ये वर्ष 2019 के वार्षिक कैलेण्डर से 3 अधिक हैं। 2019 के मध्य प्रदेश शासन के कैलेण्डर में 58 ऐच्छिक अवकाश थे, जिसे अगले वर्ष बढ़ाकर 61 कर दिया गया है। किसी भी विभाग का कोई अधिकारी-कर्मचारी इनमें से कोई भी तीन छुट्टियां ले सकेगा।
कैलेण्डर वर्ष 2020 में शासन द्वारा घोषित 25 सार्वजनिक अवकाशों में से छह अवकाश रविवार को पड़ रहे हैं। इसलिए इन्हें छुट्टियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है। इस बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, मोहर्रम 30 अगस्त, दशहरा 25 अक्टूबर को रविवार के कारण अलग से कोई अवकाश नहीं रहेगा। यही स्थिति संत रविदास जयंती 9 फ रवरी, परशुराम जयंती 26 अप्रैल, आदिवासी दिवस 9 अगस्त को है। ये तिथियां रविवार को हैं, इसी कारण इन्हें छुट्टियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है।

2020 में सबसे अधिक चार-चार छुट्टियां अप्रैल और अगस्त माह में पड़ रही हैं। इनमें से दो छुट्टियां रविवार के आसपास हंै। ऐसे में कर्मचारी एक-दो दिन का अवकाश लेकर वीकेंड में लंबी छुट्टी पर जा सकते हैं। नए वर्ष के पहले माह जनवरी, जून व सितंबर में एक भी सरकारी अवकाश नहीं हैं। इन तीन महीनों में कर्मचारियों को पूरे माह ड्यूटी करनी पड़ेगी। अक्टूबर में तीन सार्वजनिक अवकाश रहेंगे। 2020 में सबसे कम अवकाश दिसंबर माह में हैं।

वर्ष 2020 के सार्वजनिक अवकाश
महाशिवरात्रि 21 फरवरी
होली 10 मार्च
गुड़ी पड़वा 25 मार्च
रामनवमी 2 अप्रैल
महावीर जयंती 6 अप्रैल
गुड फ्राइडे 10 अप्रैल
आम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल
बुद्ध पूर्णिमा 07 मई
ईद उल फितर 25 मई
इंदुज्जुहा 01 अगस्त
रक्षाबंधन 03 अगस्त
जन्माष्टमी 12 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त
गांधी जयंती 02 अक्टूबर
मिलाद उन नबी 30 अक्टूबर
बाल्मीकि जयंती 31 अक्टूबर
दीपावली 14 नवंबर
गुरुनानक जयंती 30 नवं
क्रिसमस 25 दिसंबर

ट्रेंडिंग वीडियो