script59 प्रतिशत नागरिकों को मिल चुकी कोविड से सुरक्षा | 59 percent citizens have got protection from Kovid | Patrika News

59 प्रतिशत नागरिकों को मिल चुकी कोविड से सुरक्षा

locationखंडवाPublished: Jul 31, 2021 11:06:19 pm

-शनिवार को 160 सत्र में 29258 का हुआ टीकाकरण-अब तक 5.55 लाख लोगों को लग चुका टीका

59 प्रतिशत नागरिकों को मिल चुकी कोविड से सुरक्षा

-शनिवार को 160 सत्र में 29258 का हुआ टीकाकरण-अब तक 5.55 लाख लोगों को लग चुका टीका

खंडवा.
कोविड-19 वैक्सीनेशन में जिले के 59.63 प्रतिशत नागरिकों को कोविड से सुरक्षा मिल चुकी है। अब तक जिले में 5.55 लाख से ज्यादा लोग कोविड का टीका लगवा चुके हैं। शनिवार को हुए टीकाकरण में भी 29258 लोगों को टीका लगाया गया। शहर में 19 केंद्रों सहित जिले ेमें कुल 160 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। जिसमें कोविशील्ड के पहले, दूसरे डोज के साथ कोवेक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया।
जिले में कुल 931667 नागरिकों का टीकाकरण किया जाना है। अब तक हुए टीकाकरण में जिले के कुल 555614 लोगों का टीकाकरण हो चुका है, जो कि पात्र आबादी का 59.63 प्रतिशत है। इसमें से 473668 को पहला डोज लगा है, यानि कुल 50.84 प्रतिशत नागरिक कोविड सुरक्षा का पहला टीका लगवा चुके है। सेकंड डोज लगवाने वालों का प्रतिशत बहुत कम है। अब तक कुल 81946 नागरिकों ने दूसरा डोज लगवाया है, जो कि महज 8.79 प्रतिशत है। इसमें 18 प्लस वाले 295577 लोगों को टीका लग चुका है। 45 प्लस वाले 154319 लोग कोविड टीकाकरण करवा चुके है। वहीं, 60 प्लस वाले 105718 बुजुर्ग भी टीकाकृत हो चुके है।
श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण धर्मशाला में हुआ टीकाकरण
श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में जिला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से श्री गौड़ मालवीय समाज एवं लायंस क्लब के सहयोग कोविड टीकाकरण हुआ। जिसमें ऑन स्पॉट पंजीयन कर 105 लोगों को टीके लगाए। टीकाकरण कार्यक्रम के आयोजक अखिलेश गुप्ता, सनत श्रीमाली, राजीव मालवीय, अनिल विश्वकर्मा, नारायण बाहेती, गांधी प्रसाद गदले, राकेश मालवीय, चंद्रकांत मालवीय, निलेश मालवीय, सुरेश मालवीय, अंकित मालवीय, द्वारका प्रसाद मालवीय, कैलाश मालवीय एवं विशेष सहयोगी पूर्व पार्षद संदेश गुप्ता रहे। जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से डॉ. अनिल तंतवार, डॉ. एनके सेठिया, मोहसिन खान, निखिल महाजन, बृजेश सिंगला, स्वाति दिनकर, केशव नागलकर, दिव्या भारती, दीक्षा राणे का विशेष सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो