ओंकारेश्वर पहुंचे 600 अतिथि, आतिथ्य में लगे 500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी, मूर्ति अनावरण 21 को
खंडवाPublished: Sep 20, 2023 12:54:58 pm
आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति अनावरण: सीमावर्ती जिलों के अधिकारी व कर्मचारी डटे


600 guests reached Omkareshwar, more than 500 officers and employees
खंडवा . आदि गुरु शंकराचार्य के मूर्ति अनावरण की तैयारियां पूर्ण हो गईं। 21 सितंबर को सुबह गुरु की मूर्ति अनावरण के दौरान ओंकार पर्वत ऊँ नम: शिवाय के जयघोष से गूंज उठेगा। मुख्यमंत्री मूर्ति अनावरण लिफ्ट के माध्यम से आदि गुरु के चरणों में पुष्प चढ़ाकर करेंगे। अनावरण के बाद मुख्य कार्यक्रम सिद्धवरकूट में संत समागम देर रात्रि तक धार्मिक संस्कृतिक, नृत्य आदि कार्यक्रम होंगे। आदि गुरु की प्रतिमा अनावरण और संत समागम समारोह का हजारों अतिथि गवाह बनेंगे ।