script9 मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल 677 हुई संख्या | 9 patients reported positive, a total of 677 | Patrika News

9 मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल 677 हुई संख्या

locationखंडवाPublished: Aug 03, 2020 10:56:41 pm

-सातवें शतक की ओर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा-14 मरीजों को किया डिस्चार्ज, 564 कर चुके घर वापसी

9 मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल 677 हुई संख्या

-सातवें शतक की ओर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा-14 मरीजों को किया डिस्चार्ज, 564 कर चुके घर वापसी

खंडवा.
मेडिकल कॉलेज लैब से कोरोना सैंपल जांच की सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में आठ मरीज पॉजिटिव पाए गए। वहीं, दिन में जिला अस्पताल की ट्रू नाट मशीन से हुई जांच में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 677 हो गई है। लगातार बढ़ते मरीजों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा सातवें शतक की ओर पहुंच गया है। वहीं, रविवार, सोमवार को कुल 14 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया गया। जिसके बाद घर वापसी करने वाले मरीजों की संख्या भी 564 हो गई।
जिला महामारी अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को जिला अस्पताल की ट्रू नाट मशीन से हुई जांच में पंजाब कॉलोनी निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, सोमवार रात मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 8 लोग पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें ग्राम चमाटी, संजय नगर, खानशाहवली वार्ड, चंपा नगर रामेश्वर रोड, डॉ. फतेह अली गली घासपुरा, महेश नगर के एक-एक मरीज ओर सुदामापुरी सिहाड़ा के दो मरीज शामिल है। अब तक भेजे गए 13546 सैंपल में 677 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 12463 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। गत चौबीस घंटे में 14 कोरोना विजेता संक्रमण मुक्त होकर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किए गए है। इस तरह अब तक कोरोना के कुल 564 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके है।
14 डिस्चार्ज हुए, परिवार के साथ मनाया पर्व
रविवार और सोमवार को 14 कोरोना मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि रविवार रात में 5 तथा सोमवार को 9 मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। जिसमें सोमवार को विवेक वर्मा निवासी मूंदी गेस्ट हाउस, रईस खान निवासी रामनगर, मुमताज निवासी फ्रेंडस कॉलोनी, लालचन्द पटेल निवासी शकुन नगर, भागवत पांडे निवासी डीआरपी, राहुल तिवारी निवासी घासपुरा, ममता सावनेर निवासी शनि मंदिर, उर्मिला अग्रवाल निवासी नया हरसूद तथा विष्णु प्रसाद निवासी रनगांव शामिल है। वहीं, रविवार रात में चंद्रजीत मंडल निवासी मूंदी, पूनम मोरे निवासी बड़ा बोरगांव, अर्जुन मसानी निवासी रामनगर एवं अमीन कुरैशी निवासी पड़ावा शामिल है। डिस्चार्ज हुए कोरोना विजेताओं ने इस अवसर पर खुशी प्रकट की और कहा कि अब वे रक्षाबंधन का पर्व अपने घर पर परिवार के साथ मना सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो